30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निषादों के साथ राजनीति बंद करें मुख्यमंत्री : मुकेश

पटना : निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन अॉफ मल्लाह मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निषादों के साथ गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया. गुरुवार को गर्दनीबाग में अनशन स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री अमर शहीद जुब्बा सहनी को श्रद्धांजलि देते हैं वहीँ दूसरी तरफ एक निषाद […]

पटना : निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन अॉफ मल्लाह मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निषादों के साथ गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया. गुरुवार को गर्दनीबाग में अनशन स्थल पर संवाददाताओं से कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री अमर शहीद जुब्बा सहनी को श्रद्धांजलि देते हैं वहीँ दूसरी तरफ एक निषाद के बेटे को अर्थी पर लिटाने की प्लानिंग कर रहे हैं.आज जुब्बा सहनी के परिवार के लोग दाने–दाने को मोहताज हैं.
मगर उनके नाम पर मुख्यमंत्री राजनीति कर अपनी रोटी सेंकने में लगे हैं.अनशन पांचवे दिन भी जारी रहा. श्री सहनी ने एनडीए के नेताओं पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब उनकी भी पोल खुल चुकी है.ये नेता ऊपर से तो हमारा समर्थन करते हैं मगर अंदर से इनके मन में भय है.इन्हें सन अॉफ मल्लाह के सामने अपना भविष्य खतरे में नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें वाजिब हैं. इधर आरक्षण सहित 9 सूत्री मांगों को लेकर सन अॉफ मल्लाह का अनशन गुरुवार को पांचवें दिन भी जारी रहा.
चार अनशनकारियों की तबियत बिगड़ जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सन अॉफ मल्लाह के साथ बैद्यनाथ सहनी, सुरेश मुखिया,राजदेव प्रसाद सहनी, गोविन्द बिंद,शशिभूषण सिंह, निषाद , प्रभु कुमार चौहान, सिकंदर केवट, चन्द्र किशोर कुमार महतो,अर्जुन सहनी, सकल देव चौधरी,दिलीप कुमार सहनी, धर्मेन्द्र निषाद,बबलू कुमार निषाद तथा विनोद निषाद अनशन पर बैठे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें