लखीसराय/बड़हिया : बिहार के लखीसराय में बड़हिया के राजकीयकृत मध्य विद्यालय नंबर दो स्कूल की छत पर सातवीं कक्षा के छात्र की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. घटना बुधवार की दोपहर भोजनावकाश के समय की बतायी जा रही है. बड़हिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार विद्यालय पहुंच शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं, एसपी अशोक कुमार भी घटनास्थल पहुंच मामले की तहकीकात की.
बताया जाता है कि बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 निवासी मो अब्बास उर्फ मंगला का दो पुत्र मो शहबाज व मो रिशु राजकीयकृत मध्य विद्यालय में कक्षा सातवीं छात्र है. बुधवार की सुबह नौ बजे दोनों भाई स्कूल पहुंचे. भोजनावकाश के समय अधिकतर बच्चे भोजन करने अपने घर चले गये थे.उस वक्त मो शहबाज व उसका छोटा भाई मो रिशु अपने कुछ दोस्तों के साथ विद्यालय के निचले हिस्से में कैरम बोर्ड खेल रहा था.
इसी दौरान विद्यालय की छत से किसी के द्वारा थूक फेंके जाने पर मो शहबाज अपने भाई व अन्य दोस्तों को नीचे छोड़ अकेले छत पर चला गया. काफी देर तक नहीं लौटने पर छोटा भाई उसे देखने छत पर गया, तो वहां बड़े भाई को अचेतावस्था में देख शोर मचाया. इसके बाद विद्यालय के शिक्षकों सहित अन्य लोगों ने छत पर जाकर देखा, तो वहां शहबाज मृत पड़ा था.इस संबंध में मृतक के भाई मो रिशु ने बताया कि छत पर से आने वाली आवाज के अनुसार छत पर तीन से चार लोग थे.