Advertisement
वर्चुअल क्लासरूम से जुड़ेंगे हाइस्कूल
पटना : शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा है कि सभी हाइस्कलों को वर्चुअल क्लास से जोड़ा जायेगा. पहले चरण में एक हजार स्कूलों को इससे जोड़ा जायेगा. प्राथमिक शिक्षा के बाद अब माध्यमिक शिक्षा पर जोर दिया गया है. विश्वविद्यालय और काॅलेजों में व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए सरकार राज्य विवि सेवा आयोग […]
पटना : शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा है कि सभी हाइस्कलों को वर्चुअल क्लास से जोड़ा जायेगा. पहले चरण में एक हजार स्कूलों को इससे जोड़ा जायेगा. प्राथमिक शिक्षा के बाद अब माध्यमिक शिक्षा पर जोर दिया गया है. विश्वविद्यालय और काॅलेजों में व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए सरकार राज्य विवि सेवा आयोग का गठन कर रही है.
डाॅ चौधरी बुधवार को विधानसभा में शिक्षा विभाग के वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट पर वाद- विवाद पर सरकार की तरफ से उत्तर दे रहे थे. चर्चा के बाद सदन ने विभाग के 252 अरब 51 करोड़ 38 लाख 80 हजार रुपये का बजट पारित कर दिया. भाकपा माले को छोड़ विपक्ष से वाक आउट कर गया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्णिया के सौ स्कलों में किचेन गार्डेन विकसित किया जा रहा है. 4500 पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर उच्च माध्यमिक स्कूलों की
स्थापना होगी. जिन प्रखंडों में डिग्री काॅलेज नहीं है, वहां लर्निंग सेंटर चालू किया गया है. वहीं, विधान परिषद में विपक्ष ने शिक्षकों के वेतन नहीं मिलने का मामला उठाया. रजनीश कुमार ने इस संबंध में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया. उपसभापति ने शून्यकाल में इस मामले को उठाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement