35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सशक्तीकरण पर सबसे अधिक काम बिहार में : संजय सिंह

पटना : प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता तथा विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि देश में महिला सशक्तीकरण पर सबसे अधिक बिहार में काम हुआ है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है. शिक्षक बहाली और स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी तथा पुलिस बहाली में 35 फीसदी आरक्षण दिया गया है. सिंह […]

पटना : प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता तथा विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि देश में महिला सशक्तीकरण पर सबसे अधिक बिहार में काम हुआ है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री को जाता है. शिक्षक बहाली और स्थानीय निकायों में महिलाओं को 50 फीसदी तथा पुलिस बहाली में 35 फीसदी आरक्षण दिया गया है. सिंह बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की ओर से बुधवार को रवींद्र भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन पार्टी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
सात निश्चयों से भाजपा में मचा हड़कंप : संजय सिंह ने कहा कि सरकार के सात निश्चयों को पूरा होते देख भाजपा में हड़कंप मच गया है. सीएम नीतीश कुमार अपने लक्ष्य तक पहुंच रहे हैं, जो वायदा उन्होंने जनता से किया था, वो पूरा हो रहा है.
वहीं, तीन साल केंद्र सरकार के तीन साल पूरा होने को है लेकिन, अपने लक्ष्य के 10 प्रतिशत को भी वह हासिल नहीं कर पायी है. इसलिए भाजपा नेताओं को बेचैनी हो रही है. सिंह ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएचइडी में 2017-18 में 2016-17 की अपेक्षा 679 करोड़ रुपये अधिक बजट का प्रावधान किया गया है. सात निश्चयों के तहत सरकार का लक्ष्य पाइप से घरों में पानी पहुंचाना है.
2017-18 में 2434. 41 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है. जबकि, 2016-17 में कुल 1756.99 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान था.
नगर विकास विभाग ने सात निश्चय में शामिल योजना के तहत राज्य के 140 निकायों के 19,05,292 परिवारों को पाइपलाइन के जरिए पीने का पानी पहुंचाने के लक्ष्य रखा है. अभी राज्य के 21 शहरों में अमृत योजना के तहत पेयजल परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है.जबकि आठ बड़े शहरों में जेनुरुम और एडीबी की राशि से पेयजल योजनाओं पर काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें