27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसका आदेश मानें सफाईकर्मी

– कचरा उठाव का नहीं है कोई निश्चित समय– कभी दोपहर, तो कभी शाम में आता है ट्रैक्टरपटना : राजधानी में कचरा उठाव का समय निर्धारित नहीं है. नगर निगम के कर्मचारी जब चाहे, बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर कचरा उठाने लगते हैं. इससे आम लोगों को कितनी भी परेशानी हो, उससे उन्हें कोई […]

– कचरा उठाव का नहीं है कोई निश्चित समय
– कभी दोपहर, तो कभी शाम में आता है ट्रैक्टर
पटना : राजधानी में कचरा उठाव का समय निर्धारित नहीं है. नगर निगम के कर्मचारी जब चाहे, बीच सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर कचरा उठाने लगते हैं. इससे आम लोगों को कितनी भी परेशानी हो, उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.

कचरा उठाव में न हाइकोर्ट के निर्देश का पालन हो रहा है और न ही निगम प्रशासन व मेयर के निर्देशों का ही. इससे शहर में जहां-तहां जाम लग रहा है. कचरा उठाव के दौरान इतनी बदबू फैलती है कि आस-पास के लोग परेशान हो जा रहे हैं.

आंखों-देखी

स्टेशन रोड : दोपहर एक बजे न्यू मार्केटवाले रोड से कचरे का उठाव किया जा रहा है. बीच सड़क पर ट्रैक्टर लगा पर कर्मी कचरा उठा रहे हैं. बदबू के कारण कई दुकानदारों ने अपने शटर गिरा दिये हैं.

उमा सिनेमा : दोपहर डेढ़ बजे यहां बीच सड़क पर ट्रैक्टर लगा कर कचरे का उठाव हो रहा है. इससे आने-जानेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ लोगों ने शिकायत भी की, पर उनकी सुननेवाला कोई नहीं है.

जनक किशोर रोड : दोपहर के ढाई बजे हैं. बीच सड़क पर बड़ी गाड़ी खड़ी है. क्रेन के माध्यम से कचरा उठाया जा रहा है. इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
कदमकुआं : दोपहर के साढ़े तीन बजे हैं. पुरानी अरविंद महिला कॉलेज रोड में नगर निगम की गाड़ी खड़ी है. कूड़ा प्वाइंट से कचरे का उठाव हो रहा है. बीच सड़क पर ट्रैक्टर लगने के कारण बड़ी गाड़ियां दूसरी ओर से घूम कर जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें