22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 46 लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया : मंत्री

पटना : केंद्र सरकार से बिहार में विद्युत कनेक्शन प्रदान किये जाने की स्वीकृत प्राप्त कुल 8447574 बीपीएल परिवारों में से राज्य में अब तक 4605402 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जा चुका है. बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य मंगल पांडेय द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए उर्जा मंत्री […]

पटना : केंद्र सरकार से बिहार में विद्युत कनेक्शन प्रदान किये जाने की स्वीकृत प्राप्त कुल 8447574 बीपीएल परिवारों में से राज्य में अब तक 4605402 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जा चुका है. बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य मंगल पांडेय द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रदेश में आंशिक बीपीएल परिवारों को पूर्व में कुटीर ज्योति योजना राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना :10वीं एवं 11वीं योजना फेज-1: के तहत निशुल्क विद्युत संबंध उपलब्ध कराये गये.

बीपीएल परिवारों को मिली बिजली

उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत बीपीएल परिवारों को विद्युत संबंध उपलब्ध कराने की दिशा में 11वीं योजना फेज दो एवं 12वीं योजना अन्तर्गत कुल 8447574 बीपीएल परिवारों को विद्युत संबंध प्रदान करने की स्वीकृत केंद्र सरकार से प्राप्त हुई। अब तक कुल 4605402 बीपीएल परिवारों को विद्युत संबंध दिया जा चुका है. शेष बीपीएल परिवारों को विद्युत संबंध देने का कार्य प्रगति पर है. बिहार विधान परिषद संजय कुमार सिंह द्वारा पूछे गये एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना :पूर्ववर्ती राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना: के 11वीं योजना के द्वितीय चरण के अंतर्गत सभी बीपीएल परिवारों को दिसंबर 2017 तक विद्युत संबंध प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित है. साथ ही राज्य योजनान्तर्गत सभी एपीएल परिवारों को विद्युत संबंध प्रदान किया जाना है, जिसे पूर्ण का लक्ष्य दिसंबर 2018 निर्धारित है.

नवल किशोर यादव ने पूछा था सवाल

बिहार विधान परिषद सदस्य नवल किशोर यादव द्वारा पूछे गये एक अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर देते हुए उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य के दोनों विद्युत वितरण कंपनियों नार्थ बिहार पावर डिस्टरीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अन्तर्गत कुल उपभोक्ताओं की संख्या 86.94 लाख है जिनमें दिसंबर 2016 तक मीटर रहित उपभोक्ताओं की संख्या 8.75 लाख है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मीटर से उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है. पूर्व में दिए गए मीटर रहित उपभोक्ताओं का नया मीटर लगाया जा रहा है. मीटर रहित उपभोक्ताओं का विपत्रीकरण बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा निर्धारित टैरिफ में निहित प्रावधानानुसार किया जाता है.

बदले जायेंगे मीटर-मंत्री

बिजेंद्र ने बताया कि मीटर खराब होने या जलने की शिकायत मिलते ही मीटर बदलने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाती है.उन्होंने बताया कि पटना जिला के सरिस्ताबाद, जक्कनपुर, मीठापुर आदि दक्षिण इलाकों में लगभग 15355 उपभोक्ता हैं. वर्तमान में लगभग 106 उपभोक्ताओं का मीटर खराब है एवं मीटर बदलने की कार्रवाई की जा रही है तथा फरवरी माह के अंत तक बदल दिया जायेगा. उपभोक्ताओं को मीटर रिडिंग के अनुसार वास्तविक खपत इकाई पर बिजली बिल दिया जा रहा है. बिजेंद्र ने बताया कि मीटर रहित उपभोक्ताओं के परिसर में कंपनी द्वारा शत प्रतिशत मीटर 2017-18 में लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें