पटना : शनिवार की अहले सुबह बिजली कटौती ने शहर के दक्षिणी व मध्य भाग में रहनेवाले लाखों लोगों की नींद खराब कर दी. बगैर सूचना मीठापुर ग्रिड को सुबह दो घंटे बंद किये जाने से लोग परेशान रहे.
सुबह लगभग साढ़े चार बजे गुल हुई बिजली छह बजे आयी. इससे करबिगहिया, चिरैयाटांड़, पोस्टल पार्क, कॉलोनी मोड़, बाइपास, रामकृष्णा नगर, कंकड़बाग कॉलोनी मोड़, शालीमार मोड़, कंकड़बाग ऑटो स्टैंड, पीसी कॉलोनी, अशोक नगर, रामलखन पथ, हनुमान नगर, पत्रकार नगर, कंकड़बाग हाउसिंग कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट नगर, बहादुरपुर, राजेंद्रनगर, लोहानीपुर, आर्य कुमार रोड, रेलवे हंडर रोड, जगत नारायण रोड, राजेंद्रनगर रोड नंबर दो, गोविंद मित्र रोड, दरियापुर, खेतान मार्केट, चूड़ी मार्केट, मछुआ टोली, काजीपुर आदि इलाके प्रभावित रहे. उधर, फुलवारीशरीफ की बिरला कॉलोनी में 36 घंटे से अधिक समय से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है, जिससे लोग परेशान हैं.