साथ ही पर्यावरण की भी रक्षा हुई. लालू मंडल दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करते हैं. इनकी शादी तारापट्टी प्रियंका के साथ रविवार की रात हुई. लालू मंडल के पिता बासो मंडल ने बताया कि शादी की तारीख नजदीक आयी, तो हमलोगों ने सोचा गाड़यां कर ली जायें. इसी बीच हमारे बेटे ने बैलगाड़ी से बरात ले जाने की इच्छा जाहिर की, जो हमें भी अच्छा लगा. गांव के लोगों में चर्चा की, तो सबने कहा कि तीस साल बाद ऐसा होगा.
BREAKING NEWS
दिखायी राह : मधुबनी के राजगनर में बैलगाड़ियों पर सज-धज कर निकली बरात
राजनगर (मधुबनी) : बिहारमें मधुबनीके राजनगरमें बरहारा गांव के लालू मंडल की बरात जब बैलगाड़ी से तारापट्टी के लिए निकली, तो लोगों को दशकों पुरानी परंपरा याद आने लगी. अब शादियों में गाड़ियों का काफिला होता है. रंग-बिरंगी रोशनी के बीच डीजे की आवाज गूंजती है, लेकिन लालू मंडल ने अपनी शादी में कुछ अलग […]
राजनगर (मधुबनी) : बिहारमें मधुबनीके राजनगरमें बरहारा गांव के लालू मंडल की बरात जब बैलगाड़ी से तारापट्टी के लिए निकली, तो लोगों को दशकों पुरानी परंपरा याद आने लगी. अब शादियों में गाड़ियों का काफिला होता है. रंग-बिरंगी रोशनी के बीच डीजे की आवाज गूंजती है, लेकिन लालू मंडल ने अपनी शादी में कुछ अलग करने की सोची और कर दिखाया. बैलगाड़ियों से निकली बरात में खर्चा तो बचा ही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement