28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 हजार करोड़ यूनिट बिजली की जरूरत

परेशानी :चालू वित्तीय वर्ष में 6000 करोड़ यूनिट अधिक बिजली खपत, 2017-18 में और बढ़ेगी मांग पटना : सूबे में बिजली की खपत में लगातार इजाफा हो रहा है. अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में 6311 करोड़ यूनिट अधिक बिजली की खपत का अनुमान है. चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 […]

परेशानी :चालू वित्तीय वर्ष में 6000 करोड़ यूनिट अधिक बिजली खपत, 2017-18 में और बढ़ेगी मांग
पटना : सूबे में बिजली की खपत में लगातार इजाफा हो रहा है. अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 की तुलना में 6311 करोड़ यूनिट अधिक बिजली की खपत का अनुमान है. चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में 18808 करोड़ यूनिट बिजली की जरूरत रही. अगले वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह बढ़कर 25119 करोड़ यूनिट होजाने की संभावना है. जबकि,वित्तीय वर्ष 2018-19 में बिजली की जरूरत बढ़ कर 34105 करोड़ यूनिट हो जाने की संभावना है. राज्य में बिजली की खपत बढ़ रही है. हर घर बिजली, कृषि कनेक्शन , बिजली उपकरणों की बढ़ती मांग और औद्यौगिकीकरण की वजह से बिजली की मांग में बढ़ोतरी हो जायेगी.
चालू वित्तीय वर्ष में बिजली की मांग 3769 मेगावाट तक हुई थी. वित्तीय वर्ष 2011-12 में 1712 मेगावाट तक बिजली की पीक आवर में मांग हुई थी. इस लिहाज से पिछले 6 साल में बिजली की उपलब्धता में 120 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की औसत उपलब्धता 14 से 16 घंटे और शहरी क्षेत्र में 20 से 22 घंटे है. राज्य में अब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति के कंसेप्ट पर काम हो रहा है. राज्य सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2018-19 तक राज्य में बिजली की मांग 5594 मेगावाट तक हो जाने की संभावना है. अभी राज्य में 82 लाख उपभोक्ता हैं. अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक इसमें 20 लाख से अधिक का इजाफा होने का अनुमान है.
बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने की तैयारी शुरू हो गयी है. राज्य में संचरण और वितरण के क्षेत्र में काफी काम हुआ है. बिजली की बढ़ती मांग को सेंट्रल पूल से और अपने उत्पादन से पूरा किया जायेगा. अभी राज्य को सेंट्रल पूल से बिहार का कोटा 2942 मेगावाट निर्धारित है. ऊर्जा विभाग का अनुमान है कि अगले वित्तीय वर्ष में 4904 मेगावाट बिजली की उपलब्धता रहेगी. सेंट्रल पूल से कोटा में वृद्धि का प्रस्ताव है. इसके अलावा कांटी, बरौनी और नवीनगर बिजली घर से राज्य को बिजली मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें