35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंडर मैनेज में चलता था सोहन राय का सिक्का

पीएमसीएच में मिलने आते थे उसके करीबी ठेकेदार राजनीतिक गलियारे में भी हैं सोहन के अच्छे संबंध पटना : राघोपुर दियारा में बैठकर नकली शराब बनाने, उसकी पैकिंग और सप्लाई करके पुलिस की नजर में चढ़ा साेहन राय धीरे-धीरे हार्डकोर क्रिमिनल बन गया. वर्ष 2015 तक के उसके अापराधिक इतिहास को देखें तो पटना सिटी […]

पीएमसीएच में मिलने आते थे उसके करीबी ठेकेदार

राजनीतिक गलियारे में भी हैं सोहन के अच्छे संबंध
पटना : राघोपुर दियारा में बैठकर नकली शराब बनाने, उसकी पैकिंग और सप्लाई करके पुलिस की नजर में चढ़ा साेहन राय धीरे-धीरे हार्डकोर क्रिमिनल बन गया. वर्ष 2015 तक के उसके अापराधिक इतिहास को देखें तो पटना सिटी के आलमगंज, अगमकुआं समेत अन्य थानों में एक्साइज एक्ट के तहत सैकड़ों मामले दर्ज हैं. लेकिन सोहन अब यह धंधा छोड़ चुका है, वह पूरी तरह से हत्या, रंगदारी, लूट जैसे जघन्य अपराध को अंजाम देता है. भाड़े पर हत्या और सियासी गलियारे में पैठ बनाकर उसने सरकारी दफ्तरों में भी अपनी धमक कायम कर ली है. कुछ माह पूर्व वैशाली की स्पेशल पुलिस टीम ने बमबाजी के एक मामले में उसे गिरफ्तार किया था. लेकिन जेल जाने के बाद भी उसका प्रभाव कम नहीं हुआ. वह किडनी की समस्या बता कर पीएमसीएच के कैदी वार्ड में भरती था. लेकिन यहां बैठ कर वह सभी सुविधा लेता था. मोबाइल के माध्यम से वह सबसे जुड़ा हुआ था.
सोहन और जितेंद्र दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम : साेहन राय और जितेंद्र पासवान दोनों राघोपुर दियारा इलाके में काफी सक्रिय रहे हैं. दोनों ने बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. अब उनके कैदी वार्ड से भाग जाने के बाद इस बात की संभावना बढ़ गयी है कि दोनों कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं.
पीएमसीएच के कैदी वार्ड में मिलने आते थे करीबी ठेकेदार
पीएमसीएच के कैदी वार्ड में सोहन राय बंद जरूर था, लेकिन उसका सिक्का चलना बंद नहीं हुआ था. वह फोन पर ही अपराधियों के नेटवर्क में था. सूत्रों कि मानें तो कैदी वार्ड में उसके करीबी ठेकेदार उससे मिलने आते थे. वहां से फोन पर टेंडर मैनेज का खेल चलता था. बेरोक-टोक के चल रहे इस कारोबार से सोहन की आय होती थी. इसके अलावा अन्य बहुत लोगों से वह रंगदारी वसूलता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें