Advertisement
दो डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू बहादुरपुर मारवाड़ी कॉलोनी में चिकित्सक और पड़ोसी युवक से मारपीट हो गयी. इस घटना में जख्मी दोनों डॉक्टरों ने पीएमसीएच में उपचार कराया. एक चिकित्सक का हाथ टूट गया और दूसरे के हाथ और पैर में चोट लगी है. मारपीट की घटना के बाद घटनास्थल पर एएसपी […]
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू बहादुरपुर मारवाड़ी कॉलोनी में चिकित्सक और पड़ोसी युवक से मारपीट हो गयी. इस घटना में जख्मी दोनों डॉक्टरों ने पीएमसीएच में उपचार कराया. एक चिकित्सक का हाथ टूट गया और दूसरे के हाथ और पैर में चोट लगी है. मारपीट की घटना के बाद घटनास्थल पर एएसपी हरि मोहन शुक्ला व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश भी पहुंचे और मामले में जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित युवक को हिरासत में लिया गया है.
क्या है मामला : पीड़ित चिकित्सकों ने बताया कि नालंदा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुके डॉ कौशल किशोर मेहता न्यू बहादुरपुर में 30 बी मकान में किराये पर रहता है. जबकि उसका दोस्त आलोक कुमार कॉलेज के छात्रावास में रहता है, दोनों छात्र पीजी की तैयारी कर रहे है.मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे आलोक बाइक लेकर कौशल किशोर को लेने उसके आवास आया था. वहीं न्यू बहादुरपुर मारवाड़ी कॉलोनी के पास पिंटू सिंह का घर और ऑफिस है, जो पुरानी गाड़ियों की खरीद-बिक्री का काम करते है, दोनों डॉक्टर बाइक से आ रहे थे, जबकि पिंटू सिंह कार से आ रहा था. तभी बाइक कार में सट गया. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी और बकझक हुई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया.
बाहरी युवकों को बुलाया
आरोपित पिंटू कुमार सिंह का कहना है कि बकझक के बाद हम अपने ऑफिस में आकर बैठ गये. इसी बीच आलोक और कौशल ने फोन कर डेढ़ दर्जन से अधिक बाहरी युवकों को बुला लिया. इसमें आठ-दस की संख्या में युवक मेरे ऑफिस में आकर मारपीट करने लगे, जिसका विरोध किया, तो मुहल्ला के लोग भी बांस बल्ला लेकर जुट गये. दोनों ओर से मारपीट हुई.
इधर दोनों डॉक्टर का कहना है कि पिंटू ने अपने आदमियों के साथ दौड़ा-दौड़ा कर बांस और डंडा से पिटाई किया है. पिटाई की इस घटना में आलोक का बायां हाथ टूट गया,जबकि कौशल के पैर और हाथ में चोट आयी. हालांकि मारपीट पर हंगामा की खबर पाकर बहादुरपुर थाना पुलिस भी पहुंची और मामले को शांत कराया. मारपीट में जख्मी दोनों डॉक्टरों का पीएमसीएच में प्राथमिक उपचार हुआ. जबकि पिंटू की भी चिकित्सकीय जांच करायी गयी.
दोनों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी हरि मोहन शुक्ला व थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में पिंटू को हिरासत में लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement