पटना : भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॅा0 राजेंद्र प्रसाद के 54वें निर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें राष्ट्र ने शत-शत नमन किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की. पटना के बांस घाट के समीप महाप्रयाण घाट स्थित डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद की समाधि के निकट आयोजित मुख्य राजकीय समारोह के दौरान राज्यपाल रामनाथ कोविन्द एवं मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने देशरत्न की समाधि पर पुुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा समाधि की परिक्रमा कर उन्हें नमन किया.
देशरत्न डॉ0 राजेंद्र प्रसाद के 54वें निर्वाण दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से बिहार के राज्यपाल के परिसहाय, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की ओर से जिलाधिकारी पटना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पटना प्रमंडल आयुक्त ने देशरत्न की समाधि पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्याम रजक, सामाजिक कार्यकर्ता छोटू सिंह, कुलवंत सिंह सलूजा, मुकेश सिंह, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, अरविंद निषाद सहित अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने देशरत्न डॅा0 राजेन्द्र प्रसाद की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर बिहार सैन्य पुलिस द्वारा शोक सलामी दी गई तथा कुछ पल का मौन रखकर तमाम उपस्थित लोगों ने देशरत्न को याद किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल रामनाथ कोविन्द और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद को याद करते हुये आगन्तुक पुस्तिका पर देशरत्न के प्रति आदर व्यक्त किया.