Advertisement
जदयू प्रवक्ता संजय सिंह को जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी
पटना : जदयू प्रवक्ता संजय सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इस संबंध में सचिवालय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. संजय सिंह ने बताया कि विधान परिषद में सदन के दौरान ही उनके मोबाइल पर 7632826960 नंबरसे किसी ने कॉल किया और जम कर गाली दी. साथ […]
पटना : जदयू प्रवक्ता संजय सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इस संबंध में सचिवालय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. संजय सिंह ने बताया कि विधान परिषद में सदन के दौरान ही उनके मोबाइल पर 7632826960 नंबरसे किसी ने कॉल किया और जम कर गाली दी. साथ ही कहा कि गोली मार देंगे, तुम हमारे नेता सुशील मोदी के खिलाफ बोलते हो. हमने बहुत पूछा, लेकिन उसने और कोई जवाब नहीं दिया.
पहले उस नंबर से मिस्ड कॉल आया था. उसके बाद कॉल आते ही कॉल करनेवाले ने फोन पर धमकी देना करना शुरू कर दिया. सचिवालय थाना के प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जिस नंबर से धमकी मिली है, उसका डिटेल्स निकाला जा रहा है, जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement