Advertisement
आज प्रदेश की 6,775 बैंक शाखाओं में ताले
बैंक हड़ताल: 72 हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारी होंगे शामिल पटना : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर दस लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी 28 फरवरी को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में शामिल रहेंगे. हड़ताल से प्रदेश के सरकारी तथा निजी 6,775 बैंक शाखाओं में ताले लटके रहेंगे. बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन […]
बैंक हड़ताल: 72 हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारी होंगे शामिल
पटना : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर दस लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी 28 फरवरी को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल में शामिल रहेंगे. हड़ताल से प्रदेश के सरकारी तथा निजी 6,775 बैंक शाखाओं में ताले लटके रहेंगे. बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि इस हड़ताल में नौ बैंक यूनियंस संयुक्त रूप से शामिल हैं.
बैंक हड़ताल में एटीएम सहित सभी सरकारी और निजी बैंकों में पूरी तरह तालाबंदी रहेगी. इसदौरान सभी तरह की बैंकिंग कार्य पूरी तरह ठप रहेगी. बिहार में कुल 6,690 एटीएम है, जो प्रभावित रहेंगे. उन्होंने बताया कि हड़ताल में प्रदेश के 72 हजार से अधिक बैंक कर्मचारी और अधिकारी शामिल होंगे. शाम को बैंक इंप्लाइज फेडरेशन, बिहार इकाई की ओर से बैंक कर्मचारियों ने डाकबंगला चौराहे पर बंद के समर्थन में रैली निकाली और सरकार विरोधी नारे लगाये. रैली को फेडरेशन के अध्यक्ष बी प्रसाद, महासचिव जेपी दीक्षित आदि ने भी संबोधित किया. सरकारी तथा निजी बैंकों ने अपने-अपने एटीएम को देर शाम को ही फुल कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement