मनेर : वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी के बाद भी मनेर क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन का कार्य बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज शाम होते ही रात के अंधेरे में बालू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अवैध बालू का उत्खनन कार्य शुरू कर दिया जाता है और सुबह होते ही बालू निकासी का कार्य बंद कर दिया जाता है. इसके अलावा नाविकों द्वारा जबरन किसानों के खेतों को काट कर बालू निकासी करने का कार्य भी किया जा रहा है. इसे लेकर किसान भी परेशान हैं.
शिकायत के बाद भी पुलिस इस पर कार्रवाई करना उचित नहीं समझ रही है. हर रोज सुअरमरवां, चौरासी, ब्यापुर, गौरेयास्थान, छितनावां, शेरपुर, लोदीपुर व हल्दीछपरा संगमस्थली समेत अन्य बालू घाटों पर अवैध बालू कारोबारियों व माफियाओं के द्वारा पैसे के बल पर जेसीबी तथा पोकलेन मशीनों से अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है. लगातार हो रहे अवैध बालू उत्खनन के कारण बालू घाट पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.बता दें कि चार दिनों पूर्व मनेर के बालू घाटों पर डीआइजी शालिन यहां वैध व अवैध बालू घाटों की जांच करने के लिए आये थे.
इसके बावजूद बालू उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही है कि रात के अंधेरे में कई जगहों पर अवैध बालू उत्खनन किया जा रहा है. सुअमरवां, चौरासी व हल्दीछपरा भी बालू उत्खनन की सूचना मिली है. इसके खिलाफ शीघ्र ही अभियान चलाया जायेगा.