Advertisement
बिहार परचा लीक आयोग : 90 दिनों में दायर होगा चार्जशीट, अभी और लोगों व स्कूलों तक पहुंचेगी एसअाइटी
पटना : बीएसएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र व आंसर के वायरल होने के दोनों अलग-अलग मामलों को एसआइटी ने सुलझा लिया है. लेकिन, अब भी इस मामले में अनुसंधान बाकी है, क्योंकि प्रश्न पत्र निकला और फिर एक व्यक्ति से दूसरे, फिर तीसरे और हजारों लोगों तक पहुंच गया. प्रश्न पत्र व आंसर को कई […]
पटना : बीएसएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र व आंसर के वायरल होने के दोनों अलग-अलग मामलों को एसआइटी ने सुलझा लिया है. लेकिन, अब भी इस मामले में अनुसंधान बाकी है, क्योंकि प्रश्न पत्र निकला और फिर एक व्यक्ति से दूसरे, फिर तीसरे और हजारों लोगों तक पहुंच गया. प्रश्न पत्र व आंसर को कई गिरोहों ने अपने-अपने उम्मीदवारों को दिया. इसमें कई कोचिंग संचालक व जॉब कंसलटेंसी वाले भी शामिल थे. इसके साथ ही एसआइटी के अनुसंधान के दायरे में अभी अन्य कई स्कूल भी हैं, जहां से भी प्रश्न पत्र एक घंटे पूर्व लीक हुआ था.
बीएसएससी अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद क्या आप मानते हैं कि अब इस केस का अनुसंधान खत्म हो गया.
एसएसपी : नहीं. ऐसी बात नहीं है, अभी यह अनुसंधान जारी रहेगा. इस मामले से कई लोग जुड़े हुए हैं और उन तक एसआइटी पहुंचेगी.
अभी तक जांच के क्रम में प्रश्न पत्र लीक में क्या किसी राजनेता का भी नाम सामने आया है?
एसएसपी : अभी तक किसी राजनेता का नाम नहीं आया है और जिस किसी भी व्यक्ति की संलिप्तता इस मामले में होगी उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.
बीएसएससी अध्यक्ष के पिता की भी गिरफ्तारी होगी क्या?
एसएसपी : बयान की सत्यता की जांच होगी. अनुसंधान के क्रम में जिनकी भी संलिप्तता सामने आयेगी, उनकी गिरफ्तारी की जायेगी.
प्रश्न : अभी तक आपको क्या लगता है कि इसमें कौन-कौन से लोग शामिल थे?
एसएसपी- जांच का दायरा काफी बड़ा है. प्रश्न पत्र व आंसर लीक हुआ, वह सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. इसमें कई ग्रुप द्वारा सेटिंग की गयी. उन ग्रुपों तक पहुंचना एसआइटी के अनुसंधान में शामिल है.
प्रश्न : क्या जॉब कंसलटेंसी व कोचिंग संचालक भी शामिल हैं?
एसएसपी – बिल्कुल शामिल हो सकते हैं, क्योंकि जांच में उन इलाकों से भी प्रश्न पत्र वायरल होने की जानकारी मिली है, जहां कोचिंग संस्थानों की बहुतायत है.
प्रश्न : क्या एवीएन स्कूल के अलावा भी किसी अन्य स्कूल से भी प्रश्न पत्र लीक हुआ था?
एसएसपी- बिल्कुल इसकी पूरी संभावना है और इन्हीं सब बिंदुओं पर एसआइटी जांच कर रही है.
प्रश्न : केस का चार्जशीट कब तक कर दिया जायेगा?
एसएसपी- 90 दिनों में उक्त केस में न्यायालय में चार्जशीट दायर किया जायेगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement