बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने भूल सुधार के लिए दो दिनों का समय दिया है. परीक्षार्थी रविवार और सोमवार को ऑनलाइन भूल सुधार सकेंगे. जिनका ऑनलाइन चालान जेनरेट नहीं हो पाया है, वे भी इन दो दिनों में प्रक्रिया पूरी कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
अध्यक्ष ने कहा परीक्षार्थियों की मांग पर तिथि में विस्तार किया गया है. यह अंतिम मौका है, इसके बाद भूल सुधार की कोई गुंजाइश नहीं होगी. रविवार और सोमवार को बोर्ड की वेबसाइट पर भूल सुधार के लिए लिंक उपलब्ध होगा. एक मार्च से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. अध्यक्ष ने सभी परीक्षार्थियों, जो पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं, उन्हें भी एक बार जांच कर लेने की सलाह दी है.