17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौ रुपये में एक यूनिट ब्लड : कुणाल

महावीर कैंसर संस्थान में पेट सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन फुलवारीशरीफ : कैंसर मरीजों के लिए शुक्रवार को महावीर कैंसर संस्थान में 13 करोड़ की लागत से स्थापित पेट सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने िकया. इस मौके पर महावीर कैंसर संस्थान के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा िक शनिवार से पांच रुपये […]

महावीर कैंसर संस्थान में पेट सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन
फुलवारीशरीफ : कैंसर मरीजों के लिए शुक्रवार को महावीर कैंसर संस्थान में 13 करोड़ की लागत से स्थापित पेट सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने िकया. इस मौके पर महावीर कैंसर संस्थान के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा िक शनिवार से पांच रुपये में मरीजों का रजिस्ट्रेशन होगा, जो पहले पचास रुपये था.
किशोर कुणाल ने यह भी घोषणा की संस्थान में भरती मरीजों को एक सौ रुपये में एक यूनिट ब्लड और मरीजों को तीन समय नि:शुल्क भोजन मिलेगा. महावीर मंदिर की ओर से मरीजों के लिए तुरंत दस हजार और 18 वर्ष के नीचे उम्र के बच्चे को तुरंत पंद्रह हजार रुपये दिये जाते हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने भी अपने विचार रखे.
इससे पूर्व उप निदेशक डाॅ मनीषा सिंह ने अब तक संस्थान के किये गये कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के अधीक्षक डाॅ एलबी सिंह और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डॉ बी सन्याल ने किया . मौके पर विधायक श्याम रजक विधायक, सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, महाधिवक्ता रामबालक महतो, बिहार व झारखण्ड के पूर्व मुख्य सचिव वीएस दूबे, आर्यभट्ट ज्ञान विवि के कुलपति एसपी सिंह आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें