Advertisement
बिहार कृषि विवि में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी
पटना : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी के मामले में आरोपित विवि के पूर्व कुलपति और तारापुर के जदयू विधायक डॉ मेवालाल चौधरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. इस मामले में डॉ मेवालाल पर दो दिन पहले प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गुरुवार को […]
पटना : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में हुई नियुक्तियों में गड़बड़ी के मामले में आरोपित विवि के पूर्व कुलपति और तारापुर के जदयू विधायक डॉ मेवालाल चौधरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. इस मामले में डॉ मेवालाल पर दो दिन पहले प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
गुरुवार को जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सबौर कृषि विवि में नियुक्ति मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी. इसमें 20 साक्षात्कार कमेटियों ने 161 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था. इसमें विवि के 30 से ज्यादा वरीय पदाधिकारी शामिल थे. जरूरत पड़ने पर साक्षात्कार कमेटियों के हर सदस्य से पुलिस पूछताछ करेगी. इसमें अभ्यर्थी भी पुलिस जांच के दायरे में आ सकते हैं.
सबौर. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में नियुक्ति घोटाले की पुलिस जांच को लेकर कांड के अनुसंधानकर्ता (आइओ) मुख्यालय डीएसपी रमेश कुमार ने गुरुवार को अपने दल बल के साथ विवि के रजिस्ट्रार कार्यालय और नियुक्ति सेल में छापेमारी की.
इस दौरान उन्होंने मामले के सूचक रजिस्ट्रार अशोक कुमार से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने को कहा. इस पर रजिस्ट्रार ने नियुक्ति से संबंधित कागजात उनको उपलब्ध कराया. आइओ ने इंटव्यू में शामिल सभी अभ्यर्थी (चयनित और अचयनित) के सारे प्रमाणपत्र, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के कागजात तथा चयन समिति के पैनल में रहे पदाधिकारियों से संबंधित कागजात को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने चयनित सभी 161 उम्मीदवारों और इंटरव्यू कमेटी के सदस्यों के घर के पते की जानकारी ली.पुलिस के लंबे समय तक विश्वविद्यालय में रहने से विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मच गयी.
हालांकि कार्यालयों में सामान्य स्तर पर काम होता रहा. सूत्रों की मानें तो नियुक्ति घोटाले के मुख्य आरोपित पूर्व कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी जदयू से निलंबित होने के बाद भूमिगत हो गये हैं. हालांकि पुलिस ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी से इनकार किया है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement