पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के मंदिरी में हुए विक्की हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपित खुशबू समेत छह के खिलाफ पुलिस को न्यायालय से इश्तेहार मिल गया है. इसके साथ ही उन सभी के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चश्पा भी कर दिया है. अगर 24 घंटे के अंदर वे आरोपित पुलिस या न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो उन लोगों के घरों की कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया की जायेगी.
इस मामले में एक आरोपित उदय ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. विदित हो कि विक्की की हत्या मंदिरी इलाके में अपराधियों ने कर दी थी. खुद विक्की पर भी एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे.