35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवान का शादी से इनकार, एसएसपी तक पहुंचा मामला तो शादी

पटना : पटना पुलिस लाइन में तैनात क्विक मोबाइल जवान प्रदीप कुमार यादव की गुरुवार को गर्दनीबाग के दुर्गा मंदिर में शादी करायी गयी. इस दौरान लड़की की मां और लड़के के पिता मौजूद रहे.शादी हिंदू रिति रिवाज से करायी गयी. दरअसल लिव इन रिलेशन में रहने के बाद क्विक मोबाइल जवान ने लड़की से […]

पटना : पटना पुलिस लाइन में तैनात क्विक मोबाइल जवान प्रदीप कुमार यादव की गुरुवार को गर्दनीबाग के दुर्गा मंदिर में शादी करायी गयी. इस दौरान लड़की की मां और लड़के के पिता मौजूद रहे.शादी हिंदू रिति रिवाज से करायी गयी. दरअसल लिव इन रिलेशन में रहने के बाद क्विक मोबाइल जवान ने लड़की से शादी करने की बात से इनकार कर दिया था.
पटना के दलदली रोड में एक भाड़े के मकान में पिछले करीब तीन साल से प्रदीप के साथ रह रही पूजा कुमारी को तब झटका लगा था जब प्रदीप ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद पूजा ने एसएसपी मनु महाराज से मिलकर आवेदन दिया था और न्याय की गुहार की.
एसएसपी ने पूजा की बात सुनने के बाद इस मामले की जांच कराया. जांच में लिव इन रिलेशन की बात सही पायी गयी. कुछ फोटोग्राफ भी मिले. इसके बाद एसएसपी ने निर्देश दिया था कि अगर प्रदीप शादी नहीं करता है उसके खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा. इससे प्रदीप की नौकरी संकट में आ गयी. इसके बाद दोनों के परिवार वालों में सहमति बनी और गुरुवार को शादी हुई.
जानकारी के मुताबिक मूल रुप से मधुबनी के रहने वाले एसआइ त्रिलोकी नाथ चौधरी पटना पुलिस बल में तैनात थे. वह अपने परिवार के साथपुलिस लाइन में रहते थे. हालांकि अब उन्होंने शाहपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर में अपना मकान बनवा लिया है. वर्तमान समय में वह भागलपुर रेंज के बेगूसराय में तैनात हैं. वहीं छपरा के रिविलगंज के रहने वाला प्रदीप भी पटना पुलिस लाइन में था.
इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध हुआ और फिर बाद में दोनाें दलदली रोड में एक साथ रहने लगे थे. लेकिन दोनों अलग जाति के थे, इसलिए अंतरजातीय शादी में पेच आ रहा था. लेकिन जब एसएसपी ने हस्तक्षेप किया ताे दोनों की शादी संपन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें