पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले डॉ मनीष कुमार के फ्लैट का ताला तोड़ चोरों ने दो लाख रुपये के आभूषण व नकद चोरी कर ली. पीड़ित चिकित्सक ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि वह झारखंड में पदस्थापित हैं, जबकि पत्नी मिर्जापुर में बैंक प्रबंधक है़ सात साल के बेटे की देखभाल के लिए रीता देवी को रखा है. वह बेटे के साथ फ्लैट में सो रही थी़ दंपती ड्यूटी पर गये थे.
चोरों ने फ्लैट के दक्षिण व पश्चिम तरफ से ग्रिल काट कर अलमीरा में से सोने की एक चेन, दो हीरे की अंगुठियां, सोने के चार रिंग,झूमका एक और चांदी के पायल दो पीस के साथ 35 हजार रुपये समेत दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली. पुलिस दर्ज शिकायत में छानबीन कर रही.