पटना : बिहार में बीएसएससीप्रश्नपत्र लीक मामले में एसआइटी को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामलेकी जांच में जुटी एसआइटी की टीम ने गुजरात के अहमदाबाद से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. बीएसएससी का प्रश्नपत्र इसी प्रेस में छपा था. गिरफ्तारी के साथ ही एसआइटी की टीम ने प्रिटिंग प्रेस के मालिक को रिमांड पर ले लिया है और उसे पटना लेकरआने के साथ ही आगेकी कार्रवाई की जायेगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसएसपी मनु महाराज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.जानकारीके मुताबिक एसआइटी को एक हफ्ते पहले ही इस बात की भनक लग गयी थी. इसके बाद विशेष टीम को गुजरात रवाना किया गया.जहां गुजरात पुलिस की मदद से एसआइटी ने प्रिंटिंग प्रेसके मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पर्चा इसी प्रेस में छपने की बात सही निकली.
जिसके बाद प्रेस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच के दौरान ये बात सामने आयी थी की बीएसएससी की परीक्षा से पहले पर्चा इसी प्रेस से लीक हुआ था. चर्चा है कि माफियाओं ने प्रेस मालिक की मिलीभगत से पर्चा लीक कर दिया.