28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में डबल डेकर व आरओबी निर्माण पर सहमति

केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम ने किया विमर्श पटना : छपरा शहर में डबल डेकर के साथ दो आरओबी का निर्माण होना है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ विमर्श किया. फ्लाइओवर व आरओबी का निर्माण केंद्रीय सड़क निधि से होगा. इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा […]

केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम ने किया विमर्श
पटना : छपरा शहर में डबल डेकर के साथ दो आरओबी का निर्माण होना है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ विमर्श किया. फ्लाइओवर व आरओबी का निर्माण केंद्रीय सड़क निधि से होगा. इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है.
छपरा शहर में भिखारी ठाकुर चौक से जिला स्कूल तक बननेवाले फ्लाइओवर पर 250 करोड़, गोल्डेन गंज यार्ड पटेढ़ी-खैरा व मशरख-शामकौड़िया में 150 करोड़ से आरओबी का निर्माण होना है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ पथ निर्माण विभाग में केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी के साथ लंबी बातचीत हुई. इसमें फ्लाइओवर व आरओबी निर्माण पर सहमति बनी.
साथ ही केंद्रीय सड़क निधि (सेंट्रल रोड फंड) से राज्य की विभिन्न सड़कों के निर्माण पर विमर्श हुआ. लगभग एक हजार करोड़ की राशि से राज्य की विभिन्न सड़कों का निर्माण होना है. सीआरएफ से बननेवाली सड़कों का चयन कर राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. सीआरएफ राशि बढ़ाने को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव कई बार केंद्रीय भूतल, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष मामले को उठा चुके हैं.
अभी यह राशि लगभग दो सौ करोड़ है. राज्य सरकार यह राशि सड़कों के निर्माण में खर्च कर चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार सड़कों के निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग ने जो प्रस्ताव तैयार किया है उसे केंद्र को भेजा गया है. सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र से एक हजार करोड़ की राशि मिले इसके लिए उपमुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी से प्रयास करने का आग्रह किया. सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार एक हजार करोड़ देने पर विचार कर रही है.सड़क मंत्रालय से यह राशि मिलनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें