Advertisement
श्रम नीति के खिलाफ 28 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक
पटना : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 28 फरवरी को आठ लाख से अधिक बैंक कर्मचारी व अधिकारी केंद्र सरकार की जन विरोधी बैंकिंग तथा श्रम नीति के खिलाफ हड़ताल पर रहेंगे. इस कारण 28 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे. यह जानकारी बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष बी प्रसाद ने बुधवार को […]
पटना : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर 28 फरवरी को आठ लाख से अधिक बैंक कर्मचारी व अधिकारी केंद्र सरकार की जन विरोधी बैंकिंग तथा श्रम नीति के खिलाफ हड़ताल पर रहेंगे.
इस कारण 28 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे. यह जानकारी बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष बी प्रसाद ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि यह हड़ताल सरकार द्वारा श्रमिक संघों के अधिकारों के कटौती किये जाने तथा स्थायी कार्यों को बाहरी एजेंसियों को सौंपे जाने के विरोध में है. उन्होंने बताया कि बिहार स्टेट काॅपरेटिव बैंक, नाबार्ड तथा भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल में शामिल नहीं होंगे.
इस मौके पर फेडरेशन के महासचिव जेपी दीक्षित, अजय चटर्जी, जीसी पांडेय, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. वहीं बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले हड़ताल के समर्थन में बैंक कर्मचारियों ने विरोध दिवस मनाया. इसके साथ विभिन्न स्थानों पर बैंक कर्मचारियों ने रैलियां आयाेजित की तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाये. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय परिसर में भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन व भारतीय स्टेट बैंक स्टॉफ एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से प्रस्तावित बैंक हड़ताल के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement