35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडु में जो हुआ वह गरिमा पर आघात: चौधरी

पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में जो हुआ, उससे सभाध्यक्ष के पद की गरिमा पर आघात हुआ है. यह सदन की मर्यादा का भी हनन है. ये बातें सोमवार को अध्यक्ष ने विधानसभा एनेक्सी में आयोजित प्रेस सलाहकार समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि […]

पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि तमिलनाडु विधानसभा में जो हुआ, उससे सभाध्यक्ष के पद की गरिमा पर आघात हुआ है. यह सदन की मर्यादा का भी हनन है.
ये बातें सोमवार को अध्यक्ष ने विधानसभा एनेक्सी में आयोजित प्रेस सलाहकार समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी राजनीतिक दलों को बैठ कर इस पर गंभीर विमर्श करना चाहिए. यथासंभव सदन के अंदर मतदान की प्रक्रिया में गुप्त मतदान की प्रक्रिया का विरोध करें. इसे लेकर संसद एवं विधान सभाओं की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली से लेकर संविधान में भी आवश्यक संशोधन करने की जरूरत है. शुरू से ही सदन के अंदर गुप्त मतदान की कोई प्रक्रिया उपबंधित नहीं है, यानी यह अज्ञात प्रक्रिया है. भारत में संविधान के मुताबिक, लोकसभा या प्रादेशिक विधानसभाओं में किसी भी विषय पर मतदान की प्रक्रिया दो ही तरीके से निर्धारित की गयी है.
संविधान के अनुच्छेद- 100 (1) एवं अनुच्छेद- 189 (1) के तहत तथा बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली के नियम- 56 के तहत सदन में प्रस्तावों पर मतदान ध्वनिमत से ‘हां’ या ‘न’ कहकर मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाती है. दूसरी प्रक्रिया में सभी सदस्य विभक्त होकर मतदान की प्रक्रिया को संपन्न करते हैं. इस बीच आवश्यकतानुसार किसी प्रस्ताव के पक्ष या विपक्ष में अपने स्थान पर सदस्य खड़े होकर गिनती कर भी मतदान की प्रक्रिया की जाती है. ज्यादातर ‘हां’ और ‘न’ पक्ष में पूर्ण रूप से विभक्त होकर मतदान की प्रक्रिया चलन में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें