Advertisement
राजापुर में साढ़े तीन घंटे बाधित रहेगी बिजली
पटना : मंगलवार को 11 केवीए के राजापुर, मंदिरी, नेहरू नगर और बीसी फीडर क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य 12 बजे से 3:30 बजे तक किया जायेगा. इस दौरान फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे राजापुर, नेहरू नगर, मंदिरी, दुजरा और बीसी रोड आदि इलाकों में साढ़े तीन घंटा बिजली गुल […]
पटना : मंगलवार को 11 केवीए के राजापुर, मंदिरी, नेहरू नगर और बीसी फीडर क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य 12 बजे से 3:30 बजे तक किया जायेगा. इस दौरान फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे राजापुर, नेहरू नगर, मंदिरी, दुजरा और बीसी रोड आदि इलाकों में साढ़े तीन घंटा बिजली गुल रहेगी. इसके साथ ही डेडिकेटेड फीडर का मेंटेनेंस 12 से 2:30 बजे तक और 33 केवीए के पेसू तीन फीडर का मेंटेनेंस 9:30 से 10:30 बजे तक मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा.
इस दौरान मथियापुर, नरदगा, आशोपुर, मुबारकपुर, आनंद बाजार, गर्दनीबाग, अनिसाबाद, चितकोहरा और पुलिस कॉलोनी आदि इलाकों में बिजली बाधित रहेगी. मुन्ना चक इलाके में रात भर बिजली रही ठप
एक फेज खराब होने से 10-12 घरों में नहीं थी बिजली : पटना. रविवार रात 10 बजे अचानक मुन्नाचक इलाके के 10-12 घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. घंटा-दो घंटा बिजली नहीं आयी, तो स्थानीय लोगों ने फ्यूज कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज करायी. इसके बावजूद बिजली आपूर्ति रात में सुनिश्चित नहीं हो पायी. सोमवार की सुबह सात बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई. कनीय अभियंता ने बताया कि फीडर से बिजली आपूर्ति बहाल थी. लोकल फ्यूज जलने से आठ-दस घरों में बिजली गुल हो गयी थी.
बंद रहेगा महाराजगंज व वेस्ट फीडर : पावर सब स्टेशन मीना बाजार से जुड़े वेस्ट फीडर की बिजली मंगलवार सुबह 11 बजे से दो बजे तक व महाराजगंज फीडर की बिजली 11 बजे से चार बजे तक बंद रहेगा. एसडीओ मो सज्जाद ने बताया कि इस दौरान तकनीकी कार्य कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement