छपरा(सारण): जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिताब दियारा के रावल टोला में रविवार की रात करीब दस बजे हुई अगलगी की घटना में मां बेटे की मौत हो गयी. खाना खाने के बाद बाद मां और बेटा झोपड़ीनुमा घर में सो रहे थे, तभी अचानक अगलगी की घटना हुई. आस-पास के लोगों के प्रयास से आग बुझाया गया लेकिन अंदर सो रहे मां बेटे पूरी तरह झुलस गये जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. इस हृदय विदारक घटना से लोग काफी मर्माहत हैं. इस घटना में पांच अन्य झोपड़ीनुमा घर जला है.
मां-बेटे की मौत
जानकारी के मुताबिक रावल टोला के रामजी चौधरी की पत्नी प्रमिला देवी (28 वर्ष ) अपने सात वर्षीय पुत्र व दस वर्षीय पुत्र, पति रामजी चौधरी, सास जलेबिया कुंवर को खाना खिलाने के बाद साथ लेकर अपनी झोपड़ीनुमा घर में सो रही थी. इसी दौरान झोपड़ी में आग लग गयी. झोपड़ी में लगी आग आस-पास के लोगों ने देखा और शोर गुल किया जिससे अंदर सो रहे रामजी चौधरी, जलेबिया कुंवर तथा एक बालक को बाहर निकाला गया. रामजी चौधरी की पत्नी प्रमिला देवी और बेटे बलिराम चौधरी को आग लगने का जब तक पता चलता तब तक वे अंदर घिर चुके थे. तेजी के साथ आग फैलने के कारण उन्हें बचाने में ग्रामीण नाकाम रहे.
ग्रामीणों ने किया सहयोग
हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से अन्य घरों को आग से बचा लिया गया. फिर भी इस घटना में पांच झोपड़ी नुमा घर जल कर नष्ट हो गया, जिसमें रासबिहारी चौधरी, श्याम सुंदरी देवी, विंदा चौधरी की झोपड़ी नुमा घर शामिल है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. इस संबंध में थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.