पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के सुदर्शन पथ में नून के चौराहा कोल्ड स्टोर के समीप रविवार की शाम पिआगो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है. पुलिस ने बताया कि युवक के पॉकेट में मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भट्ठी मोहल्ला स्थित लक्ष्मण प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार उर्फ जॉन(32) के तौर पर हुई है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक पटना साहिब स्टेशन की ओर से जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिआगो ने बाइक में टक्कर मारी, जिससे संतुलन खोकर पीछे बैठा मंटू गिर गया. इसके बाद तेज रफ्तार पिआगो उसे रौंदते हुए भाग गयी. दुर्घटना में युवक की मरने की खबर के बाद आसपास के लोग जुट गये. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा.