36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र की शराबियों ने की हत्या गुस्साये लोगों ने 12 घर फूंके

पटना में बवाल. दो दर्जन घराें में तोड़फोड़, पुलिस फायरिंग, थानेदार लाइन हाजिर फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के मौर्य विहार में रविवार सुबह आठ बजे छात्र चंदन कुमार (20 वर्ष) की शराबियों ने खंती से गोद-गोद कर हत्या कर दी और शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने मौर्य विहार के […]

पटना में बवाल. दो दर्जन घराें में तोड़फोड़, पुलिस फायरिंग, थानेदार लाइन हाजिर

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के मौर्य विहार में रविवार सुबह आठ बजे छात्र चंदन कुमार (20 वर्ष) की शराबियों ने खंती से गोद-गोद कर हत्या कर दी और शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने मौर्य विहार के सटे गोविंदपुर महादलित टोले में हमला कर दिया. लोगों ने महादलित टोले के दर्जनों घरों में जम कर तोड़फोड़ की और एक दर्जन घरों में आग लगा दी. इस दौरान उन्होंने घरों में रह रहे लोगों को पीट कर खदेड़ दिया. साथ ही छात्र के शव को पटना-खगौल मुख्य मार्ग पर खगौल लख के पास रख कर जाम कर दिया. जाम हटाने पहुंची
छात्र की हत्या के बाद…
पुलिस को लोगों ने पथराव कर हुए खदेड़ दिया. लोग इतने आक्रोशित थे कि खगौल लख स्थित बीएमपी-16 में भी घुसने का प्रयास किया, तब आत्मरक्षा के लिए पुलिस को दो राउंड फायरिंग करनी पड़ी. एसएसएपी मनु महाराज को घटनास्थल पर बुलाने की मांग और गोविंदपुर मुसहरी से शराब कारोबारियों को हटाने के लिए छह घंटे तक सड़क जाम कर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया. बाद में किसी तरह मामला शांत कराया गया. इधर, फुलवारीशरीफ में शराब के कारोबार और अपराध रोकने में असफल साबित हो रहे थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर को एसएसपी मनु महाराज ने लाइन हाजिर कर दिया.
देर शाम घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी मनु महाराज वहां देसी शराब के जखीरे को देख भौंचक रहे गये. वे मृतक के पिता अजय शर्मा के साथ वहां गये, जहां उनका बेटा चंदन क्रिकेट खेल रहा था . उस पूरे मैदान में जमीन के भीतर महुआ शराब का निर्माण होता देख उन्होंने वहां मौजूद फुलवारीशरीफ के नये थानेदार धर्मेंद्र कुमार को शराब के जखीरे को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने का निर्देश दिया. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि गोविंदपुर में पुलिस कैंप बनाया जायेगा.
उन्होंने इस हत्याकांड में आरोपित मुनारिक साव के बेटे बहरा सहित धीरा, चिनिया साव , पप्पू साव व धनंजय साव को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. उधर, घटनास्थल पर आग बुझाने आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और घंटों देर रात तक आग बुझाने का काम जारी था. गोविंदपुर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक उनलोगों का कोई अता-पता नहीं था, जिनके घरों में आग लगा दी गयी और खदेड़ दिया गया.
बीएमपी-16 में घुसने का प्रयास
सैकड़ों की संख्या में कॉलोनी के लोगों ने गोविंदपुर मुसहरी पर हमला कर दिया. इस दौरान घरों में रखे बरतन, टीवी, बॉक्स, अनाज, कपड़ा और अन्य सामान भी फेंक दिया गया.
लोगों के हमले से घबराये महादलित टोले के लोग भाग खड़े हुए. इधर, आक्रोशित भीड़ का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. बाद में महादलित टोले के लोग भी आमने-सामने होकर एक-दूसरे पर पथराव करने लगे, जिससे हालत बेकाबू हो गया. इसके बाद उग्र लोगों ने छात्र के शव को खगौल लख के पास फुलवारीशरीफ-खगौल के पास रख कर जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों के शीशे को आक्रोशित लोगों ने तोड़ डाला.
लोगों के गुस्से को शांत कराने पहुंची फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस को लोगों ने पथराव कर खदेड़ दिया. इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बीएमपी-16 में घुसने का प्रयास किया. इसके बाद हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को दो राउंड फायरिंग करनी पड़ी. हालांकि, गोली चलाने से पुलिस ने इनकार किया है.
सड़क पर लग गयी वाहनों की कतार
इसी दौरान दूसरी तरफ महादलित टोला के लोगों ने भी खगौल से एम्स जानेवाली रोड को जाम कर दिया. इधर सड़क जाम से अनिसाबाद तक एनएच 98 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. उग्र लोगों ने जाम स्थल पर एसएसपी मनु महाराज को बुलाने, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग और गोविंदपुर से अविलंब शराब के कारोबार को पूरी तरह बंद करने के साथ-साथ मुसहरी को हटाने की मांग करने लगे. छह घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम, आगजनी
और बवाल के बाद काफी मशक्कत से पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और सड़क जाम हटाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों और लोगों को समझाने राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर भी पहुंचे.र्जनों घायल, जमीन में गाड़ कर रखा गया देसी शराब का जखीरा बरामद
िक्रकेट का बॉल लाने गये छात्र चंदन को खंती से गोद-गोद कर मार डाला
फुलवारीशरीफ की मौर्य विहार काॅलोनी में क्रिकेट खेलने के दौरान महादलित टोले में क्रिकेट बॉल को लाने गये बीए पार्ट वन के छात्र चंदन कुमार को वहां शराब पी रहे शराबियों ने पीटना शुरू कर दिया. गेंद लाने में हो रही देरी के बाद जब दूसरे लड़के वहां पहुंचे, तो शराबियों ने उन्हें खदेड़ दिया. इसकी जानकारी क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने मौर्य विहार कॉलोनी में जाकर दी.
जब तक कॉलोनी के लोग वहां पहुंचते, शराबियों ने छात्र चंदन के गरदन और सीने में लोहे की खंती से गोद-गोद कर उसकी हत्या कर चुके थे. आनन-फानन उसके शव को शराबी पास के पानी भरे गड्ढे में फेंक कर फरार हो गये. उसकी हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें