30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : राजद के उम्मीदवार देने से रोचक हुआ मुकाबला

पटना : विधान परिषद की चार सीटों पर नौ मार्च को हो रहे चुनाव में दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. एनडीए और महागंठबंधन की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है. रोचक लड़ाई गया की दोनों सीटों पर होगी. गया स्नातक सीट पर जदयू ने पहले ही अपनी दावेदारी छोड़ दी थी. […]

पटना : विधान परिषद की चार सीटों पर नौ मार्च को हो रहे चुनाव में दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. एनडीए और महागंठबंधन की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी है. रोचक लड़ाई गया की दोनों सीटों पर होगी.
गया स्नातक सीट पर जदयू ने पहले ही अपनी दावेदारी छोड़ दी थी. इस सीट पर राजद ने मंगलवार को डाॅ पुनीत कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. डाॅ पुनीत राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जगदानंद सिंह के पुत्र हैं. गया की शिक्षक निर्वाचन की सीट पर राजद नेता प्रो दिनेश प्रसाद यादव को महागंठबंधन का उम्मीदवार घोषित किया गया है.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बताया कि विधान परिषद की दो सीटों जिसमें गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशी उनके दल के होंगे. कांग्रेस इस बंटवारे से खुश नहीं दिख रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने दोनों सीटों से अभी अपना दावा छोड़ा नहीं है. कांग्रेस लड़ाई की तैयारी में है. आलाकमान को सारी बातों की जानकारी दी गयी हैं. गया की दोनों ही सीटों पर 2011 में हुए चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस को उम्मीद थी कि गया की कम से कम एक सीट उसके हिस्से में आयेगी.
लेकिन, राजद की घोषणा के बाद कांग्रेसी खेमे में मायूसी है. गया स्नातक की सीट पर पूर्व में प्रत्याशी रहे डाॅ अजय कुमार सिंह ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे, महागंठबंधन में राजद को सीटें मिली हैं. चार सीटों के बटवारे में जदयू को सारण स्नातक और कोसी शिक्षक की सीटें मिली हैं. सारण स्नातक सीट पर जदयू ने वीरेंद्र नारायण यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जबकि, कोसी की सीट पर मौजूदा विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इधर, एनडीए में गया स्नातक और कोसी शिक्षक की सीट पर भाजपा के उम्मीदवार होंगे. सारण की सीट हम को दी गयी है. यहां महाचंद्र प्रसाद सिंह एनडीए के प्रत्याशी होंगे. जबकि, गया शिक्षक की सीट रालोसपा के खाते में गयी है. यहां से रालोसपा के संजीव श्याम सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
चार सीटों में कांग्रेस को हिस्सेदारी नहीं
सारण स्नातक : एनडीए में हम से महाचंद्र प्रसाद सिंह, महागंठबंधन में जदयू के वीरेंद्र नारायण यादव
गया शिक्षक : एनडीए में रालोसपा के संजीव श्याम सिंह, महागंठबंधन में राजद के प्रो दिनेश प्रसाद यादव
गया स्नातक : महागंठबंधन में राजद के डाॅ पुनीत कुमार सिंह, एनडीए में भाजपा के अवधेश नारायण सिंह
कोसी शिक्षक : महागंठबंधन में जदयू के संजीव कुमार सिंह, एनडीए में भाजपा के प्रो जगदीश चंद्र
पहला नामांकन पत्र सारण स्नातक क्षेत्र में दाखिल : नामांकन शुरू होने के दूसरे दिन सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मंगलवार को सिर्फ अमरमणि त्रिपाठी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उन्होंने अपना नामांकन पत्र दो सेटों में दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें