Advertisement
डॉक्टरों ने ओपीडी कर दिया ठप मेडिकल कॉलेजों में बढ़ा लोड
भासा ने कार्य का किया एकदिवसीय बहिष्कार पटना : प्रदेश में डॉक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में कार्रवाई नहीं होने से नाराज सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने एक दिन के लिए कार्य का बहिष्कार कर दिया. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की ओर से कार्य बहिष्कार के तहत पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को […]
भासा ने कार्य का किया एकदिवसीय बहिष्कार
पटना : प्रदेश में डॉक्टरों पर हो रहे हमले के विरोध में कार्रवाई नहीं होने से नाराज सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने एक दिन के लिए कार्य का बहिष्कार कर दिया. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की ओर से कार्य बहिष्कार के तहत पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को छोड़ बाकी के अस्पतालों में ओपीडी ठप रहा. पटना व आसपास के क्षेत्रों से रोगियों को बगैर इलाज के ही वापस लौटना पड़ा. कई रोगी डॉक्टरों के बंद पड़े कक्षों के बाहर इंतजार करते देखे गये.
पटना में खासकर गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, राजवंशी नगर और राजेंद्र नगर नेत्रालय आदि सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रही. इन अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी वार्ड में ही मरीजों का इलाज हो रहा था. हालांकि, आइएमए ने पहले ही हड़ताल से अपना समर्थन वापस ले लिया था. ऐसे में थोड़ी-बहुत राहत मिली.
खुलते ही ओपीडी कराया बंद : रोजाना की तरह मंगलवार को भी सुबह नौ बजे शहर के सरकारी अस्पताल खुल गये. लेकिन, अस्पताल खुलते ही भासा के पदाधिकारी व सदस्य सरकारी अस्पतालों में पहुंच गये और ओपीडी को बंद करा दिया. हालांकि, गार्डिनर व हड्डी अस्पताल में करीब सवा घंटा तक मरीजों का चेकअप डॉक्टरों ने किया. लेकिन, वहां भी भासा के सदस्य पहुंचे और ओपीडी को बंद करा दिया.
शहर के अस्पतालों में दिन भर लगी रही भीड़
डॉक्टरों के एसोसिएशन ने सूबे के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कार्य बहिष्कार से अलग रखा था. ऐसे में जिन मरीजों का इलाज ओपीडी में नहीं हो सका, वे पीएमसीएच और आइजीआइएमएस चले गये. थोड़े-बहुत मरीज प्राइवेट अस्पताल भी गये. ऐसे में पीएमसीएच व आइजीआइएमएस के ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक हो गयी. इन दोनों जगहों पर दो से तीन सौ के बीच मरीजों के संख्या दर्ज की गयी.
डॉक्टरों की मांग
वैशाली में डॉक्टर की पिटाई के बाद एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग
डॉक्टरों के ऊपर हुए सभी हमलों पर की गयी कार्रवाई का श्वेतपत्र
डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए बनाये गये कानून को त्वरित और सुलभ लागू करने के लिए नियमों को 15 दिनों के अंदर अधिसूचित की जाये
इस कानून में डॉक्टरों के खिलाफ हमले के खिलाफ एक सशस्त्र बल गठित की जाये
टल गये एक दर्जन मरीजों के आॅपरेशन
एनएमसीएच के सर्जरी विभाग में मंगलवार को एक दर्जन मरीजों का आॅपरेशन हड़ताल वापस लिये जाने की जानकारी नहीं होने की वजह से टालने पड़ गये. अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह ने टाले गये मरीजों के आॅपरेशन करने का निर्देश विभागाध्यक्ष को दिया है. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मंगलवार को हड़ताल पर जाने की बात कही थी.
सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद
दुल्हिनबाजार व पालीगंज के सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को ओपीडी
सेवा बंद रही. प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार के साथ शुक्रवार की शाम हाजीपुर के डीएसपी सियाराम गुप्ता व उनके गार्डों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया था. इस मामले में दूरभाष पर जानकारी देते हुए बिहार चिकित्सक सेवा संघ पटना के कार्यकारिणी सचिव डॉ रविशंकर रत्नाकर ने बताया कि डीएसपी को निलंबित नहीं किये जाने के विरोध में मंगलवार को ओपीडी बंद रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement