कदाचार हुआ तो तुरंत रद्द हो जायेंगे इंटर परीक्षा के केंद्र
इंटर में कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी, वीक्षकों के साथ पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. अगर किसी परीक्षा केंद्र पर कोई भी पदाधिकारी, कर्मी, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी या कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त पाये गये, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ में सेवा से भी बरखास्त कर दिया जायेगा.
इसके साथ जो परीक्षा केंंद्र पर कदाचार की घटना होगी, ऐसे केंद्रों को तुरंत रद्द कर दिया जायेगा. साथ में ऐसे परीक्षा केंद्र को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जायेगा. सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरिरयल हॉल में परीक्षा में शामिल होनेवाले तमाम दंडाधिकारी, पुलिस पदािधकारी व केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग होगी. इसमें अधिकारियों को डीएम संजय कुमार अग्रवाल परीक्षा संचालन के टिप्स देंगे.
कंट्रोल रूम शुरू, आठ-आठ घंटे की शिफ्ट
इंटर काउंसिल में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. कंट्रोल रूम 25 फरवरी तक 24 घंटे तक चलेगा. इसके लिए इंटरकर्मियों की आठ घंटों की ड्यूटी लगायी गयी है. परीक्षा संबंधित कोई सूचना या शिकायत अभिभावक कर सकते हैं. परीक्षा शांति पूर्ण हो, इसके लिए समिति ने एक व्हाट्एप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप में शिक्षा विभाग से लेकर समिति के अध्यक्ष , सचिव, परीक्षा नियंत्रक, जिलाधिकारी, तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारी को जोड़ा गया है.