27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा कल से, 12.6 लाख छात्र होंगे शामिल

पटना : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जायेगी, जो 25 फरवरी तक चलेगी. पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी, जबकि दूसरी पाली में फिलॉसफी की परीक्षा ली जायेगी. इस परीक्षा में 1274 केंद्रों पर 12 लाख 61 हजार 793 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर इस बार बिहार बोर्ड ने […]

पटना : बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा मंगलवार से शुरू हो जायेगी, जो 25 फरवरी तक चलेगी. पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी, जबकि दूसरी पाली में फिलॉसफी की परीक्षा ली जायेगी. इस परीक्षा में 1274 केंद्रों पर 12 लाख 61 हजार 793 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर इस बार बिहार बोर्ड ने खास इंतजाम किये हैं. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के अलावा वीडियोग्राफी का भी इंतजाम किया गया है. सभी केंद्रों व उसके आसपास धारा 144 लगा दी गयी है.
बदले गये 49 परीक्षा केंद्र
इंटर परीक्षा के शुरू होने के तीन दिन पहले आठ जिलों के 49 केंद्रों में बदलाव किया गया है. संबंधित डीइओ की अनुशंसा पर हुए इस फेरबदल में सबसे अधिक गया में चार केंद्र बदले गये हैं. बदले गये केंद्रों में 22 पर सिर्फ छात्राओं के लिए परीक्षा निर्धारित थी. पटना जिले में एएनएस कॉलेज, बाढ़ केंद्र को बदल कर मसौढ़ी के गिरिजा कुंवर हाइस्कूल में कर दिया गया है. इसमें हाइस्कूल, बैरागीबाग के छात्रों का सेंटर था.

कदाचार हुआ तो तुरंत रद्द हो जायेंगे इंटर परीक्षा के केंद्र
इंटर में कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए तमाम परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी, वीक्षकों के साथ पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी. अगर किसी परीक्षा केंद्र पर कोई भी पदाधिकारी, कर्मी, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिसकर्मी या कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त पाये गये, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. साथ में सेवा से भी बरखास्त कर दिया जायेगा.

इसके साथ जो परीक्षा केंंद्र पर कदाचार की घटना होगी, ऐसे केंद्रों को तुरंत रद्द कर दिया जायेगा. साथ में ऐसे परीक्षा केंद्र को ब्लैकलिस्टेड कर दिया जायेगा. सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरिरयल हॉल में परीक्षा में शामिल होनेवाले तमाम दंडाधिकारी, पुलिस पदािधकारी व केंद्राधीक्षकों की संयुक्त ब्रीफिंग होगी. इसमें अधिकारियों को डीएम संजय कुमार अग्रवाल परीक्षा संचालन के टिप्स देंगे.

कंट्रोल रूम शुरू, आठ-आठ घंटे की शिफ्ट
इंटर काउंसिल में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. कंट्रोल रूम 25 फरवरी तक 24 घंटे तक चलेगा. इसके लिए इंटरकर्मियों की आठ घंटों की ड्यूटी लगायी गयी है. परीक्षा संबंधित कोई सूचना या शिकायत अभिभावक कर सकते हैं. परीक्षा शांति पूर्ण हो, इसके लिए समिति ने एक व्हाट्एप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप में शिक्षा विभाग से लेकर समिति के अध्यक्ष , सचिव, परीक्षा नियंत्रक, जिलाधिकारी, तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारी को जोड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें