Advertisement
विधान परिषद की चार सीटों के लिए नामांकन आज से
पटना : बिहार विधान परिषद की रिक्त होनेवाली चार सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही चारों सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. जिन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी उसमें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया स्नातक क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और कोसी शिक्षक निर्वाचन […]
पटना : बिहार विधान परिषद की रिक्त होनेवाली चार सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही चारों सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.
जिन सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी उसमें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया स्नातक क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र शामिल है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट में नामांकन के लिए अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गयी है. नामांकन पत्रों की जांच 21 फरवरी को होगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 फरवरी घोषित की गयी है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चारों सीटों पर मतदान नौ मार्च को कराया जायेगा. मतदान सुबह आठ बजे से चार बजे तक होगा. मतगणना 15 मार्च का कराया जायेगा. मालूम हो कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट महाचंद्र प्रसाद सिंह के अयोग्य घोषित होने के बाद रिक्त हो गया है.
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह का कार्यकाल आठ मई को समाप्त हो रहा है. इसके साथ ही गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित संजीव कुमार सिंह का भी कार्यकाल आठ मई को पूरा हो रहा है. चारों सीटों का कार्यकाल एक साथ पूरा होने के बाद इन सीटों पर निर्वाचन कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement