दानापुर से ट्रेन खुली तो भी कोच में लाइट नहीं आयी. नेऊरा के पास भी आवाज हुई और ट्रेन को दस मिनट के लिए रोका गया. हालांकि, आरा स्टेशन के बाद कोच में बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी. मेंटेनेंस में अनदेखी का परिणाम है कि जंकशन से रवाना होते ही ट्रेन शॉर्ट सर्किट का शिकार हो गयी. रेल मंडल के पीआरओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में फ्यूज ब्रस्ट किया, जिसकी आवाज हुई थी. दानापुर में ट्रेन को रोक दुरुस्त किया गया.
Advertisement
संपूर्ण क्रांति एक्स में शॉर्ट सर्किट, बाल-बाल बची
पटना: राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस शाम 5:35 बजे निर्धारित समय से खुली और जंकशन पहुंची. जंकशन से खुलने के पांच मिनट बाद ही ट्रेन में शॉर्ट सर्किट के साथ तेज आवाज हुई और फस्ट एसी के एक, थर्ड एसी के एक, स्लीपर के दो और जेनरल के एक कोच में बिजली […]
पटना: राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलनेवाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस शाम 5:35 बजे निर्धारित समय से खुली और जंकशन पहुंची. जंकशन से खुलने के पांच मिनट बाद ही ट्रेन में शॉर्ट सर्किट के साथ तेज आवाज हुई और फस्ट एसी के एक, थर्ड एसी के एक, स्लीपर के दो और जेनरल के एक कोच में बिजली गुल हो गयी. इन कोचों से यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, ट्रेन दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर रोकी गयी और मरम्मत का कार्य किया है. इससे संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गयी.
आठ बजे सामान्य हुई बिजली : दानापुर स्टेशन पर ट्रेन को करीब 45 मिनट रोक कर शॉर्ट सर्किट व फ्यूज को दुरुस्त किया गया और फिर ट्रेन को स्टेशन से रवाना की गयी. हालांकि, कोच में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गयी. ट्रेन के सेकेंड एसी से सफर कर रहे सिद्धांत कुमार ने बताया कि पटना जंकशन से खुलते ही तेज अावाज होते ही कई कोच की लाइट गुल हो गयी और इमरजेंसी लाइट जलायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement