पटना : बिहार की राजधानी पटना के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल और कॉलेज पीएमसीएच के प्राचार्य एसएन सिन्हा को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. मामले जूनियर डॉक्टर से मारपीट और उसके साथ विवाद से जुड़ा है. गौरतलब हो कि इस मामले में पीड़ित ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराया था. पीड़ित ने बाद में कमजोर पुलिस के कमजोर वर्ग शाखा से संपर्क किया. उसके बाद कमजोर वर्ग के आइजी अनिल किशोर यादव ने पटना के एसएसपी को यह आदेश दिया है कि प्राचार्य को गिरफ्तार किया जाये.
जानकारी के मुताबिक जूनियर डॉक्टर और प्राचार्य के बीच गत वर्ष नवंबर में नो इंट्री जोन में गाड़ी ले जाने को लेकर जमकर मारपीट हुई थी. उस विवाद के बाद जूनियर डॉक्टर को सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था.