27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 59 साल के बुजुर्गों को भी कौशल विकास प्रशिक्षण

पहल. 15 से 59 साल तक के लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण कौशल विकास का सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. एक घंटे के कौशल विकास प्रशिक्षण पर 30.95 रुपये सरकार खर्च कर रही है. अभी 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पटना : राज्य सरकार सिर्फ युवाओं का ही नहीं अब बुजुर्गों का भी […]

पहल. 15 से 59 साल तक के लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण
कौशल विकास का सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. एक घंटे के कौशल विकास प्रशिक्षण पर 30.95 रुपये सरकार खर्च कर रही है. अभी 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
पटना : राज्य सरकार सिर्फ युवाओं का ही नहीं अब बुजुर्गों का भी कौशल विकास करायेगी. 59 साल उम्र वाले पुरुष और महिला भी फर्राटे से अंग्रेजी और शुद्ध हिंदी बोलने के साथ कंप्यूटर चलाने का प्रशिक्षण ले सकेंगे. उनके कौशल विकास का सारा खर्च राज्य सरकार उठायेगी. एक घंटे के कौशल विकास प्रशिक्षण पर 30.95 रुपये सरकार खर्च कर रही है. अभी 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
एक बैच को रोजाना चार घंटे का प्रशिक्षण मिलता है. दो घंटे की थ्योरी और इतने ही समय का प्रैक्टिकल होता है. सरकार के सात निश्चयों में शामिल कुशल युवा कार्यक्रम में कौशल विकास के प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाते हुये सरकार ने बीए और एमए में पढ़ने वाले या पास कर चुके लोगों को भी शामिल किया है.
सरकार ने कौशल विकास के प्रशिक्षण के दायरे को और बड़ा कर दिया गया है. अब इसमें 15 से 59 साल तक को लोगों को शामिल किया गया है. कुशल युवा कार्यक्रम से इतर जो लोग प्रशिक्षण लेंगे उन्हें हजार रुपया जमा करना होगा. प्रशिक्षण खत्म हो जाने पर रुपया वापस मिल जायेगा. उनके प्रशिक्षण पर कुल 7428 रुपये खर्च होंगे, उसे सरकार वहन करेगी. एक हजार रुपये सिक्युरिटी के लिए लिया जाता है. अगर प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण को बीच में छोड़ देंगे तो यह रकम वापस नहीं मिलेगी. 25 साल से अधिक उम्र वालों को भी प्रशिक्षण के लिए निबंधन कराना होगा. प्रशिक्षण के लिए श्रम संसाधन विभाग को 2.66 लाख युवाओं का अभी तक नाम मिल चुका है.
राज्य में अभी 282 केंद्रों पर कौशल विकास का प्रशिक्षण चल रहा है. 1 मार्च से 100 और केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. 15 दिसंबर से ट्रेनिंग का काम शुरू हुआ है. तत्काल 240 घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें 120 घंटा कंप्यूटर का प्रशिक्षण मिलता है.
इसके अलावा हिंदी-अंग्रेजी संवाद कौशल और व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण मिलता है. श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि कौशल विकास का दायरा बढ़ाया गया है. इससे राज्य में स्किल्ड लोगों की बड़ी फौज खड़ी होगी. इसके बेहतर परिणाम होंगे. आम लोग भी अपना कौशल विकास कर बेहतर काम कर सकेंगे. हमलोगों का प्रयास है कि मार्च तक सभी प्रखंडों में कौशल विकास केंद्र शुरू हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें