35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार सजग, सभी स्कूलों में दिये जा रहे पैसे : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति को लेकर सरकार सजग है और सभी स्कूलों से छात्र-छात्राओं को पैसे दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की नई नियमावली के तहत स्कूलों में साइकिल और पोशाक प्राप्त करने के लिए 75 फीसदी हाजिरी जरूरी है. सरकारी […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि छात्रवृत्ति को लेकर सरकार सजग है और सभी स्कूलों से छात्र-छात्राओं को पैसे दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की नई नियमावली के तहत स्कूलों में साइकिल और पोशाक प्राप्त करने के लिए 75 फीसदी हाजिरी जरूरी है.
सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार प्रदेश के स्कूलों में केवल 60 से 65 फीसदी छात्रों की हाजिरी ही 75 फीसदी पहुंच सकी है. प्रदेश में कक्षा एक से बारह तक के 80 हजार विद्यालय हैं. इनमें आठवीं तक के छात्रों की संख्या 2.22 करोड़ है. सरकार की नई नियमावली के अनुसार प्रदेश के योजनाओं के लाभ के लिए बच्चों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. इन्हें ही ड्रेस दिया जायेगा. नवीं से 12वीं तक की कक्षाओं में 32 लाख छात्रों ने नामांकन करवाया है.
इनमें से लगभग 22 से 25 लाख बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी के करीब है. बाकी बचे छात्रों की हाजिरी 75 फीसदी से कम है. सिंह ने कहा कि 30 जिलों की रिपोर्ट सरकार के पास पहुंच चुकी है.
सभी जिलों की रिपोर्ट पहुंचने के बाद सरकार संबंधित विभाग को पैसे देगी. विभाग के माध्यम से पैसा जिलों के संबंधित शिक्षा पदाधिकारियों के खातों में जायेगा. वहां से राशि का हस्तांतरण प्रधानाचार्य के माध्यम से बच्चों तक होगा. पहली से आठवीं तक के छात्रों को छात्रवृत्ति,पोशाक सहित अन्य मदों में लगभग 400 करोड़ रुपये बांटे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें