Advertisement
रैंकिंग बढ़ाने के लिए चलेगा कैंपेन
स्वच्छता सर्वेक्षण. 500 शहरों में 125वें रैंक पर है अपना शहर पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में पटना शहर की रैंकिंग में सुधार धीमा है. बीते दिनों जहां देश भर के शहरों में पटना की रैंकिंग 131वें नंबर पर थी, वहीं गुरुवार तक पटना की रैंकिंग 125वें नंबर पर पहुंच गयी. वहीं, दूसरी तरफ बिहार […]
स्वच्छता सर्वेक्षण. 500 शहरों में 125वें रैंक पर है अपना शहर
पटना : स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में पटना शहर की रैंकिंग में सुधार धीमा है. बीते दिनों जहां देश भर के शहरों में पटना की रैंकिंग 131वें नंबर पर थी, वहीं गुरुवार तक पटना की रैंकिंग 125वें नंबर पर पहुंच गयी. वहीं, दूसरी तरफ बिहार का दूसरा शहर बिहारशरीफ, पटना से शुरुआत से ही आगे है. गुरुवार को बिहारशरीफ की रैंकिंग 68 रही. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि पटना की रैंकिंग सुधारने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए सबसे पहले शहर के प्रमुख स्कूलों, कॉलेजों में स्वच्छता एप डाउनलोड करने व उस पर शिकायत करने की अपील छात्र-छात्राओं से की जायेगी, ताकि निगम उन शिकायतों को समय दूर कर अपनी रैंकिंग बढ़ा सके.
लगेगी स्वच्छता होर्डिंग
चचा हाथ में स्मार्ट फोन और शौच पटरी पर, इ कैसी तरक्की है. इस स्लोगन के साथ शहर के कई चौक-चौराहों पर स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत होर्डिंग लगायी गयी है. होर्डिंग के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई करने व स्वच्छता एप डाउनलोड करने की अपील की जा रही है. नगर आयुक्त ने बताया कि निगम शहर में और जगहों पर होर्डिंग लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. उन्होंने बताया कि पीआर के लिए क्रिकेट मैच व अन्य आयोजन कराने की तैयारी है.
आप क्या करें
1969 व 1800111968 पर करें मिस्ड कॉल करें. स्वच्छता एप को डाउनडलोड कर सफाई के लिए शिकायत करें
पटना. नगर निगम में चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरुवार को बांकीपुर अंचल में की गयी. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बांकीपुर अंचल के राजस्व, सफाई, योजना व केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं के ताजा स्थिति की समीक्षा हुई. नगर आयुक्त ने बताया कि बांकीपुर अंचल में 30 हजार से अधिक लिखित होल्डिंग हैं, जबकि केवल 18 हजार होल्डिंग का पीटीआर फाइल किया गया है. उन्होंने के 28 फरवरी तक पीटीआर फाइन कराने व बड़े बकायदारों को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस किया जायेगा.
ऐसा नहीं करने वालों पर निगम नोटिस कर कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि बांकीपुर के पांच वार्डों को शौचालय मुक्त किया जाना है. इसके अलावा सफाई के लिए अंचल क्षेत्र में डस्टबीन बढ़ाने का निर्देश दिया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि एक माह बाद फिर अंचल की समीक्षा बैठक कर दिये गये आदेशों के पालन की जांच की जायेगी. इधर, नगर निगम के कंकड़बाग अंचल में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान गायत्री मंदिर रोड, रैनबो मैदान व खेल परिसर पार्क में आस-पास रोड पर से अतिक्रमण हटाया गया. लगभग ढाई घंटे चले अभियान में नगर निगम में दो ट्रैक्टर सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानों और ठेला को जब्त किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement