Advertisement
अनिसाबाद से सिपारा तक वाहनों की लगी रही कतार
पटना : अनिसाबाद से सिपारा तक गुरुवार को जाम जैसी स्थिति रही. सुबह ऑफिस टाइम में यात्री रेंगते हुए जाम से निकले. अनिसाबाद मोड़ से बेऊर तक पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. मोड़ पर गाड़ियों के फंसने से फुलवारी रूट भी प्रभावित रहा. चितकोहरा की तरफ से आने वाले रास्ते […]
पटना : अनिसाबाद से सिपारा तक गुरुवार को जाम जैसी स्थिति रही. सुबह ऑफिस टाइम में यात्री रेंगते हुए जाम से निकले. अनिसाबाद मोड़ से बेऊर तक पहुंचने में आधे घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. मोड़ पर गाड़ियों के फंसने से फुलवारी रूट भी प्रभावित रहा. चितकोहरा की तरफ से आने वाले रास्ते पर भी वाहनों की कतार दिखी. निजी कारें जाम हटने का इंतजार कर रही थी तो बाइक किसी तरह किनारे से निकल रहे थे.
भारी वाहनों के दबाव बढ़ने और ट्रैफिक कर्मियों की सुस्ती के कारण जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सिपारा पुल और मीठापुर में निर्माणकार्यों की वजह से गाड़ियां मोड़ के मुहाने पर फंस रही है. बैरिकेडिंग की वजह से सड़क की चौड़ाई कम हुई है, जिससे मुहाना संकरा हो गया है.
रोज की है कहानी : अनिसाबाद गोलंबर की कहानी नयी नहीं है. पिछले कई दिनों से यहां गाड़ियां फंसने से जाम लग रहा है. दानापुर और फुलवारी से आने वाले वाहनों को गोलंबर पार करने में मशक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं, ऑटो के बीच गोलंबर रोक यात्री बिठाने के चलते परेशानी बढ़ जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement