Advertisement
प्रबंधक कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष बने सरदार शैलेंद्र सिंह
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्ति किया है. प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ के हस्ताक्षर से निर्गत पत्र में कहा गया है कि मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती है, ऐसे में मेरी गैर मौजूदगी […]
पटना सिटी : तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ ने कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्ति किया है. प्रधान अवतार सिंह मक्कड़ के हस्ताक्षर से निर्गत पत्र में कहा गया है कि मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती है, ऐसे में मेरी गैर मौजूदगी में प्रधान के सारे अधिकार आपको सौंप रहा हूं.
प्रधान ने यह भी कहा है कि कार्यवाहक प्रधान के तौर पर प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को साथ लेकर तख्त साहिब की सेवा सुचारु ढंग से करते रहेंगे. प्रधान द्वारा कार्यवाहक अध्यक्ष बनाये जाने के बाद वरीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि वे 12 फरवरी को तख्त साहिब आयेंगे, उसी दिन कमेटी के पदधारकों व सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. साथ ही 12 फरवरी को प्रस्तावित बैठक जो स्थगित हो गयी है, उसकी तिथि भी तय की जायेगी.हालांकि ,प्रधान द्वारा शैलेंद्र सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाने का पत्र दिये जाने के बाद तख्त साहिब में फिर सियासी पारा चढ़ने लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement