Advertisement
सहज हो एक्युप्रेशर से इलाज : चौधरी
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि एक्युप्रेशर इलाज का प्राचीन पद्धति है. इससे उपचार स्व प्रमाणित होता है. वर्तमान में एक्युप्रेशर के बारे में लोगों को बताना जरूरी है. एक्युप्रेशर का इलाज सहज व सुलभ हो इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है. विधान परिषद के उप सभागार में अत्याधुनिक […]
पटना : बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि एक्युप्रेशर इलाज का प्राचीन पद्धति है. इससे उपचार स्व प्रमाणित होता है. वर्तमान में एक्युप्रेशर के बारे में लोगों को बताना जरूरी है. एक्युप्रेशर का इलाज सहज व सुलभ हो इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जरूरत है.
विधान परिषद के उप सभागार में अत्याधुनिक एक्युप्रेशर संगोष्ठी के आयोजन में वे बोल रहे थे. नेचुरल हेल्थ मिशन के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एक्युप्रेशर से रोग की सही पकड़ होती है. इससे इलाज करना आसान होता है. एक्युप्रेशर के बारे में लोगों को जागरूक करना होगा. एक्युप्रेशर में आधुनिक तरीके से इलाज की व्यवस्था हो तो इससे और
सुलभ होगा.
विधान परिषद के सभापति अवधेश कुमार सिंह ने एक्युप्रेशर से कराये गये इलाज से होनेवाले लाभ का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि कान के अंदर झनझनाहट से वे काफी परेशान रहते थे. काफी इलाज के बाद एक्युप्रेशर पद्धति से इलाज कराया. इससे काफी लाभ हुआ. उन्होंने कहा कि विधान परिषद उप सभागार में एक्युप्रेशर केंद्र खोला गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति प्राप्त है. दोनों सदनों के सदस्य यहां पहुंच कर इसका लाभ उठा रहे हैं. विधान पार्षद डॉ दिलीप चौधरी ने कहा कि एक्युप्रेशर पद्धति काफी उपयोगी है.
इससे प्राकृतिक उपचार होता है. मौके पर उप सभापति हारुण रशीद, विधान पार्षद केदार पांडेय, नीरज कुमार, डॉ रामवचन राय, उपेंद्र प्रसाद, संजय गांधी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. नेचुरल हेल्थ मिशन के सचिव डॉ सूरज प्रकाश वर्मा ने विधान परिषद में एक्युप्रेशर केंद्र खोलने देने के लिए आभार व्यक्त किया. संगोष्ठी में एक्युप्रेशर चिकित्सकों ने आधुनिक तरीके से हो रहे इलाज के बारे में जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement