Advertisement
गांधी सेतु व एनएच पर रुक-रुक कर लगता रहा जाम, लोग परेशान
पटना सिटी : वाहनों का दबाव कायम रहने, बेतरतीब परिचालन, यात्री और मालवाहक वाहनों की तादाद बढ़ने की स्थिति में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी महात्मा गांधी सेतु और एनएच की सड़कों पर दिन भर रूक-रूक कर जाम की स्थिति कायम रही. जाम में फंसे यात्री वाहनों को रफ्तार देने के लिए मालवाहक वाहनों […]
पटना सिटी : वाहनों का दबाव कायम रहने, बेतरतीब परिचालन, यात्री और मालवाहक वाहनों की तादाद बढ़ने की स्थिति में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी महात्मा गांधी सेतु और एनएच की सड़कों पर दिन भर रूक-रूक कर जाम की स्थिति कायम रही. जाम में फंसे यात्री वाहनों को रफ्तार देने के लिए मालवाहक वाहनों को यातायात पुलिस ने कतार में खड़ा कर दिया.
महात्मा गांधी सेतु : सेतु पर जाम की यह स्थिति जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर वनवे परिचालन स्थल तक कायम थी. वैवाहिक मौसम में यात्री वाहनों की संख्या में हुए इजाफा की वजह से जाम की समस्या कायम थी.
हालांकि सेतु पर पुलिसकर्मी मालवाहक वाहनों और बालू लदे वाहनों को कतार में खड़ा कर यात्री वाहनों को गति दे रहे थे.एनएच पर भी समस्या : जाम की समस्या एनएच की सड़कों पर कायम थी, पश्चिम में जीरो माइल से नंदलाल छपरा के आगे तक और पूरब में दीदारगंज चेक पोस्ट से आगे तक दिन भर रूक-रूक जाम लग रहा था. यहां भी मालवाहक वाहनों को खड़ा कर यात्री और स्कूली बसों को निकलाने की कोशिश दिन भर पुलिसकर्मियों की ओर से चलती रही. एनएच की जाम का असर पटना-मसौढ़ी रोड में भी बना था. यहां भी वाहनों की कतार लगी थी.
अशोक राजपथ में जाम : जाम की समस्या अशोक राजपथ पर भी सोमवार को कायम रही. अशोक राजपथ में त्रिपोलिया से सुल्तानगंज के बीच, पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार के बीच, खाजेकलां से चौक और मारूफगंज से मालसलामी के बीच जाम की समस्या कायम थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement