17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSSC : एक सप्ताह पहले पटना में मास्टरमाइंड ने प्रश्नपत्र देने की दी थी गारंटी

पटना : बीएसएससी व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की सेटिंग करनेवाला मास्टरमाइंड किसी भी परीक्षा के पूर्व पटना आता था और फिर फोन कर पवन कुमार (मच्छरीयावां, फतुहा), विपिन कुमार (कुढ़वापर, नगरनौसा, नालंदा) व नवनीत कुमार (अहिरौलिया, कोटवा, मोतिहारी) को बुलाता था. वह हमेशा पटना के अलग-अलग होटलों में ठहरता था और फिर सेटिंग करने के […]

पटना : बीएसएससी व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की सेटिंग करनेवाला मास्टरमाइंड किसी भी परीक्षा के पूर्व पटना आता था और फिर फोन कर पवन कुमार (मच्छरीयावां, फतुहा), विपिन कुमार (कुढ़वापर, नगरनौसा, नालंदा) व नवनीत कुमार (अहिरौलिया, कोटवा, मोतिहारी) को बुलाता था. वह हमेशा पटना के अलग-अलग होटलों में ठहरता था और फिर सेटिंग करने के लिए सारी बात कर वहां से निकल जाता था. उसके बताये गये निर्देश के अनुसार पवन व अन्य काम शुरू कर देते थे.
इन लोगों ने पूछताछ में यह जानकारी दी है कि वह मास्टरमाइंड एक सप्ताह पहले पटना आया था और उसने ही बीएसएससी का प्रश्नपत्र देने की गारंटी दी थी और इसके एवज में दस लाख रुपये मांगे थे. उसे यह बताया गया था कि प्रश्नपत्र मिलने के समय ही उक्त राशि उसे दी जायेगी. गिरोह के लोगों को उसके नाम व पता की जानकारी नहीं है या फिर वे लोग जानकारी नहीं देना चाह रहे हैं. इस संबंध में उन सभी को रिमांड पर भी लिया जा सकता है. साथ ही पुलिस को शक है कि इस मामले में कोचिंग संचालकों का भी हाथ है. इस बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है. इधर, पकड़े गये तीनों आरोपितों को अगमकुआं पुलिस ने जेल भेज दिया.
सेटरों के मोबाइल में मिले कुछ नंबर की जांच कर रही पुलिस अभी इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. पुलिस ने तीनों सेटरों के मोबाइल फोन को खंगाला है और कुछ लोगों के मोबाइल नंबर को चिह्नित किया है. उन सभी मोबाइल नंबर के मालिक के संबंध में जानकारी ली जा रही है. पकड़े गये गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को कुछ होटलों के संबंध में जानकारी दी है, जिसमें वह ठहरता था. उसके दिये गये होटलों की जानकारी के बाद पुलिस टीम उन होटलों में पहुंची और वहां दिये गये पते के संबंध की जानकारी ली.
फिलहाल पुलिस ने इन जानकारियों को गुप्त रखा है. मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर दी गयी है. यह टीम पूर्व में पकड़े गये मुन्ना सिंह गिरोह व पवन गिरोह से मिली जानकारी के आधार पर मास्टरमाइंड को पकड़ने के लिए जानकारी जुटा रही है.
डायरी में पाये गये नाम व पते के बाद संबंधित छात्रों की हो सकती है गिरफ्तारी : पुलिस को पवन के पास से एक डायरी मिली है, जिसमें डेढ़ सौ छात्रों के नाम-पता व मोबाइल नंबर दिये गये हैं. पुलिस अब यह जांच करने में लगी है कि इसमें कौन-कौन छात्रों की इसमें संलिप्तता है. पुलिस यह मान कर चल रही है कि अगर उन लोगों ने सेटिंग के लिए भी सेटरों से संपर्क किया था, तो भी वे दोषी हैं और उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.
मास्टरमाइंड हो सकता है नालंदा का अमित
गर्दनीबाग में चार अक्तूबर, 2015 को जिस तरह के नेटवर्क कापुलिस ने परदाफाश किया था, उसी प्रकार फिर से कांटी फैक्टरी रोड में एक गिरोह पकड़ा गया, जो बीएसएससी की परीक्षा में सेटिंग की तैयारी कर रहा था. जिस कारण यह संभावना जतायी जा रही है कि गर्दनीबाग मामले में नालंदा के जिस अमित की पटना पुलिस खोज कर रही है वह फिर से सक्रिय है.
बीएसएससी की परीक्षा में सेटिंग को लेकर सक्रिय थे कई गिरोह
बीएसएससी की परीक्षा में सेटिंग करने को लेकर कई गिरोह सक्रिय थे. किसी गिरोह द्वारा उपकरण युक्त बनियान द्वारा सेटिंग की जा रही थी, तो कोई प्रश्नपत्र लीक कर छात्रों को पहुंचाने के लिए सक्रिय था. साथ ही प्रश्नपत्र सॉल्व करने के लिए स्कॉलर तक बुलाये गये थे.
सभी अपने-अपने माध्यम से सेटिंग कर रहे थे. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि गिरोह के सदस्यों से पुलिस को काफी जानकारियां हासिल हुई हैं. सत्यापन कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसमें शामिल किसी को भी नहीं बख्शा जायेगा. उन्होंने कहा कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है और आवश्यकता पड़ी तो इन्हें रिमांड पर भी लिया जा सकता है.
पटना. बीएसएससी की परीक्षा में एक और खामियां सामने आयीं. रविवार को आयोजित परीक्षा में कई जगहों पर मेन मौके पर ही सेंटर बदल गया. बुद्धा कॉलोनी स्थित बीडी पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने आयी विमला कुमारी ने बताया कि एडमिट कार्ड में उनका सेंटर पटेल नगर स्थित संत विनोबा काॅलेज में पड़ा था. परीक्षा दिन में 11 बजे से थी.
हम साढ़े दस तक वहां पहुंच गये थे, लेकिन पता चला कि सेंटर बदल चुका है. जानकारी मिली की इस कॉलेज का सेंटर बुद्धा कॉलोनी स्थित बीडी पब्लिक स्कूल में हो गया है. इसके बाद दौड़ते-भागते हम यहां पहुंचे. अचानक सेंटर बदलने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. परीक्षा केंद्र को लेकर छात्र भटकते रहे. कई छात्रों को परीक्षा देने से वंचित होना पड़ा. एक दर्जन से अधिक छात्र बीडी पब्लिक स्कूल नहीं पहुंच पाये. वहीं, मिलर स्कूल में भी बीएसएससी का परीक्षा केंद्र बनाया था. यहां भी अचानक बदलाव हुआ. प्रशासन ने मिलर हाइ स्कूल केंद्र को बदल कर बीएन कॉलेज कर दिया.
पटना. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की नियमावली के अनुसार प्रश्नपत्र की सुरक्षा के लिए मुख्य रूप से दो लोग जिम्मेवार होते हैं. आयोग स्तर पर अध्यक्ष और जिला स्तर पर डीएम. नियमावली के अनुसार आयोग के अध्यक्ष को प्रश्नपत्र छपवाने का एकाधिकार होता है. प्रश्नपत्र कौन सेट करेगा, इसका अधिकार भी उनके पास होता है. कहां और किस प्रेस में छपाई हो रही है, इसकी गोपनीयता अध्यक्ष बनाये रखने के लिए जिम्मेवार होते हैं. सचिव तक को इसकी जानकारी नहीं होती है. छपाई से जिला के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाने की जिम्मेवारी आयोग की होती है.
इसके बाद प्रश्नपत्र की सुरक्षा के लिए पूरी तरह जिलाधिकारी जिम्मेवार होते हैं. जिला स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाना डीएम की जिम्मेवारी है. ऐसे में दो स्तर पर प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका होती है. पहला अध्यक्ष के स्तर पर, दूसरा डीएम के स्तर पर. स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा केंद्र एक घंटा पहले सील बक्से में प्रश्नपत्र पहुंचाये जाते हैं. जिसकी वीडियोग्राफी होती है. इसके बाद परीक्षा केंद्र पर 15 मिनट पहले बक्सा खोला जाता है, जिसमें प्रश्नपत्र के सील पैकेट होते हैं. सील पैकेट परीक्षा भवन में परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट पहले खोला जाता है.
शिवम काॅन्वेंट स्कूल में नकल करते पांच पकड़े गये
पटना. न्यू बाइपास स्थित शिवम काॅन्वेंट स्कूल में बीएसएससी की परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए पांच छात्रों को स्कूल प्रशासन ने पकड़ा और फिर कंकड़बाग थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये छात्रों में बबलू प्रसाद गुप्ता (बेला, गया), रवींद्र गोप (धनसरिया, जमुई), पंकज सिंह (अमनौर, सारण), भुवनेश्चर यादव (मढ़ौरा, सारण) और पंकज कुमार (नया गांव, बेगूसराय) शामिल हैं. इस संबंध में स्कूल के अधीक्षक विश्वजीत कुमार ने लिखित शिकायत दी है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने पांच छात्रों के पकड़े जाने की पुष्टि की.
मोबाइल व ब्लूटूथ से नकल करते कई धराये
प्रभात खबर टोली. मुजफ्फरपुर में रविवार को मुखर्जी सेमिनरी स्कूल में मोबाइल व ब्लूटूथ के सहारे नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया. केंद्र अधीक्षक ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, गया जिले में परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 12 परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. पकड़े गये परीक्षार्थियों में रोहतास के पांच, पटना के पांच, कैमूर का एक व एक बिहारशरीफ का रहनेवाला है.
रोहतास/औरंगाबाद में नकल करते पांच धराये
विभिन्न केंद्रों से नकल करते पांच परीक्षार्थी पकड़े गये. सासाराम के रोहतास महिला कॉलेज से मृत्युंजय रवानी, भगलु रजक व विकास कुमार को चिट-पुरजों के साथ नकल करते पकड़ा गया. वहीं, बिक्रमगंज के अनजबित सिंह कॉलेज से अभिषेक कुमार को मोबाइल की मदद से नकल करते पकड़ा गया. इधर, औरंगाबाद के अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में नकल करते दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. कुछ परीक्षार्थियों ने व्हाट्स एप पर भेजे गये कुछ सवालों के उत्तर मिलने की बात बतायी. लेकिन, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने इसे अफवाह बताया. वहीं, डीडीसी सह प्रभारी डीएम संजीव सिंह ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया.
कोसी-पूर्व बिहार
सहरसा, किशनगंज, जमुई, बांका, मुंगेर से दो-दो जबकि पूर्णिया, सहरसा, लखीसराय व भागलपुर में एक-एक छात्र को चोरी करने के आरोप में निष्कािसत कर हिरासत में ले लिया गया. वहीं, सहरसा के एक केंद्र से एक फर्जी वीडियोग्राफर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.मोतिहारी में दो परीक्षार्थी निष्कासित: मोतिहारी के एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल से एक और एसएनएस कॉलेज से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें