Advertisement
राज्य में दो साल में तैयार होंगे सात आरओबी
आरा, वैशाली, छपरा, पूर्णिया और कटिहार जिले के लोगों को सहूलियत होगी पटना : राज्य में रेलवे क्रॉसिंग पर होनेवाले दुर्घटनाओं व जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए सड़क मंत्रालय ने सात रोड ओवर ब्रिज (आरओबी)के निर्माण पर स्वीकृति दी है. आरओबी के निर्माण के लिए अब प्रक्रिया शुरू होगी. आरओबी के निर्माण […]
आरा, वैशाली, छपरा, पूर्णिया और कटिहार जिले के लोगों को सहूलियत होगी
पटना : राज्य में रेलवे क्रॉसिंग पर होनेवाले दुर्घटनाओं व जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए सड़क मंत्रालय ने सात रोड ओवर ब्रिज (आरओबी)के निर्माण पर स्वीकृति दी है. आरओबी के निर्माण के लिए अब प्रक्रिया शुरू होगी. आरओबी के निर्माण होने से आरा, वैशाली, छपरा, पूर्णिया व कटिहार जिले के लोगों को सहूलियत होगी. आरा व वैशाली में फोर लेन व छपरा, पूर्णिया व कटिहार में दो लेन सड़क ऊपरी पुल का निर्माण होगा. दो से ढाई साल में बननेवाले आरओबी के निर्माण पर लगभग 525 करोड़ खर्च होंगे. आरओबी के निर्माण को लेकर एजेंसी का चयन कर उसे काम सौंप दिया गया है. आरा शहर में रेलवे गुमटी के पूर्वी छोर पर आरओबी निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय सड़क, परिवहन व भूतल राज्य मंत्री एम मांडविया दस फरवरी को करेंगे. राज्य में 53 आरओबी के निर्माण के लिए लगातार केंद्र से आग्रह हो रह है.
इस मामले में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आरओबी निर्माण में हो रही देरी पर कई बार केंद्रीय सड़क, परिवहन व भूतल मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर व उनसे खुद मिल चुके हैं. सड़क मंत्रालय ने सात आरओबी के निर्माण को मंजूरी देते हुए इसके निर्माण को लेकर एजेंसी का चयन किया है. अन्य जगहों पर आरओबी निर्माण को लेकर उसका सर्वे कर डीपीआर तैयार होगा.वैशाली जिले में नेशनल हाइवे संख्या 103 पर बिदुपुर व जंदाहा के बीच व आरा शहर में नेशनल हाइवे 30 पर रेलवे गुमटी के पूर्वी छोर पर फोर लेन का सड़क ऊपरी पुल का निर्माण होगा.
एनएच 103 पर बननेवाले आरओबी पर 146़ 46 करोड़ व एनएच 30 पर बननेवाले आरओबी पर 96़ 49 करोड़ खर्च होंगे. इसके अलावा नेशनल हाइवे 19 पर मांझी व छपरा के बीच टू लेन का दो आरओबी बनेगा. छपरा शहर में व्यस्ततम इलाके में एक आरओबी का निर्माण होना है. एनएच 19 पर 132 व 135 किलोमीटर पर आरओबी बनना है. दो आरओबी के निर्माण पर 133़ 28 करोड़ खर्च होंगे. पूर्णिया व कटिहार जिले में तीन आरओबी का निर्माण होना है. इसमें नेशनल हाइवे 81 पर कोढ़ा से लावा के बीच 31वें व 48वें किलोमीटर पर आरओबी बनेगा. दोनों आरओबी के निर्माण पर 103़ 33 करोड़ खर्च होगा.
नेशनल हाइवे 131 ए पर अमदाबाद से कटिहार के बीच 46वें किलोमीटर पर आरओबी के निर्माण पर 44.48 करोड़ खर्च होंगे.आरा में आरओबी निर्माण का शिलान्यास केंद्रीय सड़क, परिवहन व भूतल राज्य मंत्री एम मांडविया 10 फरवरी को करेंगे. आरा शहर में पटना-आरा फोर लेन के 119 वें किलोमीटर में रोड ऑवर ब्रिज का निर्माण होना है. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, आरा के सांसद राजकुमार सिंह, आरा के विधायक सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे. आरओबी के निर्माण को लेकर उसके शिलान्यास को लेकर तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement