होटल राज दरबार में आयोजित एक प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान डीके सिंह ने कहा कि बिहार के 15 सौ परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान की ओर से साल में दो बार 10वीं अौर 12वीं की परीक्षाएं ली जाती है. लेकिन, हर बार बिहार के परीक्षार्थियों का रिजल्ट खराब हो जाता है. एसोसिएशन के महासचिव प्रो आरएस शर्मा ने कहा कि एनआइओएस को 48 घंटेे का समय दिया जाता है. 48 घंटे में रिजल्ट को सही करें नहीं, तो हम आंदोलन करेंगे.