Advertisement
वार्डवार मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी को, 28 तक आपत्ति
पटना: नगर निकाय चुनाव को देखते हुए वार्डवार मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी को किया जायेगा. चिह्नित स्थलों और वेबसाइट पर सूची प्रकाशित की जायेगी. फिलहाल विखंडीकरण का काम चल रहा है. जिला निर्वाचन उप पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का विखंडीकरण का काम अंतिम चरण में […]
पटना: नगर निकाय चुनाव को देखते हुए वार्डवार मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी को किया जायेगा. चिह्नित स्थलों और वेबसाइट पर सूची प्रकाशित की जायेगी. फिलहाल विखंडीकरण का काम चल रहा है. जिला निर्वाचन उप पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतदाता सूची का विखंडीकरण का काम अंतिम चरण में हैं, जिसे एक-दो दिनों में चुनाव आयोग के पास जांच के लिए भेज दिया जायेगा.
इसके बाद सूची का प्रकाशन होगा. अशोक के मुताबिक दावा और आपत्ति सूची के प्रकाशन के बाद 14 दिनों तक स्वीकार किये जायेंगे. दावा और आपत्तियों का निष्पादन 7 मार्च तक किया जायेगा. अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 20 मार्च को किया जायेगा.
16 रिवाइजिंग ऑथोरिटी बनाये गये : पटना नगर निगम और फुलवारीशरीफ नगर पर्षद चुनाव के लिए वार्डवार मतदाता सूची तैयार करने के लिए रिवाइजिंग ऑथोरिटी तय कर दी गयी है. जिला निवार्चक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभावार मतदाता सूची के विखंडीकरण की जिम्मेवारी 16 पदाधिकारियों को दी गयी है, जो नगर निगम के 51 व नगर पर्षद के 28 वार्डों की सूची तैयार की जायेगी.
कैसे करें आपत्ति : वार्डवार मतदाता सूची में आपका नाम किसी दूसरे वार्ड में है, तो आवेदन लिख कर रिवाइजिंग ऑथोरिटी या फिर सदर एसडीओ के पास जाम कर सकते हैं. आवेदन के साथ पता अंकित पहचानपत्र जमा करना होगा. इसके बाद सूची में सुधार की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement