Advertisement
चौड़ीकरण के लिए कटे 3132 पेड़, लगेंगे 8325
बिहार में छह नेशनल हाइ-वे की मरम्मती और चौड़ीकरण के लिए वन विभाग को अपने 3132 वृक्षों की शहादत देनी पड़ी. जब 3122 वृक्ष कटे, तब जाकर छहों नेशनल हाइ-वे के चौड़ीकरण शुरू हो पाया. नेशनल हाइ-वे चौड़ीकरण के लिए वन विभाग ने वृक्षों का कटाई तो जरूर की, परंतु विभाग उसका मुआवजा नहीं वसूल […]
बिहार में छह नेशनल हाइ-वे की मरम्मती और चौड़ीकरण के लिए वन विभाग को अपने 3132 वृक्षों की शहादत देनी पड़ी. जब 3122 वृक्ष कटे, तब जाकर छहों नेशनल हाइ-वे के चौड़ीकरण शुरू हो पाया. नेशनल हाइ-वे चौड़ीकरण के लिए वन विभाग ने वृक्षों का कटाई तो जरूर की, परंतु विभाग उसका मुआवजा नहीं वसूल पायी. वन विभाग को किसी तरह काटे गये वृक्षों की बिक्री कर कटाई का खर्च निकालना पड़ा. काटे गये वृक्षों को वन विभाग ने 52.09 लाख में बिक्री कर दी.
जिन-जिन नेशनल हाइ-वे के किनारे लहलहाते घने वृक्षों की कटाई की गयी, वहां-वहां वन विभाग ने पौधा-रौपण भी शुरू कर दिया है. छहों एनएच के किनारे-किनारे वन विभाग 8325 पौंधे लगवा रहा है. नेशनल हाइ-वे के किनारे वन विभाग ने तीन माह में पौधा-रोपण कराने का लक्ष्य तय किया है. वन विभाग सिर्फ छहों एनएच के किनारे-किनारे पौधा-रौपण ही नहीं करा रहा, बल्कि उनकी सिंचाई और सुरक्षा के भी प्रबंध कर रहा है. पौधों की सुरक्षा के लिए छहों एनएच के किनारे-किनारे 3,600 लौह-सुरक्षा गैबियन भी वन विभाग लगवा रहा है.
छहों एनएच पर वृक्षों की छांह के लिए लोगों को कम-से-कम चार वर्ष तक इंतजार करना होगा. वन-पर्यावरण विभाग ने एनएच के किनारे-किनारे लगाये गये पौधों की सिंचाई के लिए मुंगेर, बिहटा, बख्तियारपुर, मोकामा और फतुहा में चार वाटर टैंकर एलॉट किये हैं. यही नहीं, पौधें किसी कारण से कमजोर न पड़े, इसके लिए नियमित निकौनी कार्य में भी पटना-मुंगेर प्रमंडल में कार्यरत 200 मालियों को लगाया गया है.
वृक्ष कटाई के नियम दुरुह होने के कारण सरकारी काम के लिए भी उनकी कटाई-छंटाई मुश्किल हो गयी है. वृक्षों की कटाई के लिए वन, प्रदूषण और कृषि विभाग से एनओसी लेना अनिवार्य हो गया है. तीनों विभागों से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही पर्यावरण व वन विभाग वृक्ष कटाई की अनुमति देता है. एनएच चौड़ीकरण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को ढाई वर्षों तक इंतजार करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement