Advertisement
होटल की अवैध बाउंडरी से सरकारी जमीन पर कब्जा
पाटलिपुत्र कॉटिनेंटल के निर्माण में बिल्डिंग बाइलाॅज का उल्लंघन गठित हुई जांच समिति 15 दिनों में देनी है रिपोर्ट पटना : शहर में अनिसाबाद गोलंबर के पास लगभग बन कर तैयार हो चुके आलीशान होटल में अवैध निर्माण का मामला सामने आ रहा है. अनिसाबाद चौराहे पर होटल पाटलिपुत्र काॅटिनेंटल का निर्माण भी नगर निगम […]
पाटलिपुत्र कॉटिनेंटल के निर्माण में बिल्डिंग बाइलाॅज का उल्लंघन
गठित हुई जांच समिति 15 दिनों में देनी है रिपोर्ट
पटना : शहर में अनिसाबाद गोलंबर के पास लगभग बन कर तैयार हो चुके आलीशान होटल में अवैध निर्माण का मामला सामने आ रहा है. अनिसाबाद चौराहे पर होटल पाटलिपुत्र काॅटिनेंटल का निर्माण भी नगर निगम के जांच की दायरे में आ चुका है. नूतन राजधानी अंचल के दक्षिणी प्रमंडल अभियंता टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान प्रथम रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंपी है.
इसके बाद मंगलवार को नगर आयुक्त ने लिखित आदेश निकाल कर पांच सदस्यीय टीम का गठन कर दिया. आयुक्त ने निर्देश दिया है कि टीम 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट दे. उसी आधार पर कार्रवाई होगी.
नूतन राजधानी अंचल की टीम ने होटल की बाउंडरी पर आपत्ति जतायी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि होटल निर्माता की ओर से पूर्व में किये गये व वर्तमान में नयी बाउंडरी में सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है. निर्माण में बिल्डिंग बाइलाज का भी उल्लंघन किया गया है. इसकी भी जांच की जानी चाहिए.
आगे क्या? : जांच रिपोर्ट के बाद नगर निगम अपने स्तर से होटल पर निगरानीवाद का मामला दर्ज करेगा. नगर आयुक्त कोर्ट में मामले को चलायेगा. नक्शा विचलन या अवैध निर्माण के आधार पर तोड़ने या जुर्माना लगाने या दोनों स्तर पर फैसला आ सकेगा. फिलहाल नगर आयुक्त ने निगम अभियंता ललन सिंह, विनय कुमार नाग, कुमार कामाख्या नारायण गुप्ता व प्रारूपक गुणेश्वर प्रसाद व अमीन नवनीत कुमार की टीम
बनायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement