Advertisement
जिसको समझा गैंग का सरगना वह निकला थाना प्रभारी का बेटा
क्विक मोबाइल जवान ने थानाध्यक्ष पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का लगाया आरोप पटना : एसकेपुरी थाने में तैनात क्विक मोबाइल के जवान रवि रंजन कुमार ने शिवम नाम के एक युवक को पकड़ लिया. सूत्रों के अनुसार रवि रंजन ने उसे माइंस गिरोह का सरगना शिवम समझते हुए पकड़ा, लेकिन वह सरगना के […]
क्विक मोबाइल जवान ने थानाध्यक्ष पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का लगाया आरोप
पटना : एसकेपुरी थाने में तैनात क्विक मोबाइल के जवान रवि रंजन कुमार ने शिवम नाम के एक युवक को पकड़ लिया. सूत्रों के अनुसार रवि रंजन ने उसे माइंस गिरोह का सरगना शिवम समझते हुए पकड़ा, लेकिन वह सरगना के बजाय शहर के एक थानाध्यक्ष का बेटा निकला. इसके बाद थानाध्यक्ष वहां पहुंचे और अपने बेटे को छुड़ा कर ले गये. इस दौरान थाने के अंदर थानाध्यक्ष और क्विक मोबाइल के जवानों के बीच कहा-सुनी हुई.
हालांकि, श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार कहा-सुनी से इनकार किया, लेकिन क्विक मोबाइल के जवानों ने मंगलवार को उक्त थानाध्यक्ष के खिलाफ एसएसपी मनु महाराज से शिकायत की और सरकारी कार्य में बाधा डालने व वरदी में थाना पर आ कर अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शिकायत मिली है, मामले की छानबीन की जा रही है. लेकिन क्विक मोबाइल के जवान ने दूसरे शिवम को पकड़ लिया था और उसे वे केवल वहां छुड़ाने गये थे.
अपशब्द प्रयोग करने का आरोप :
जवान रवि रंजन कुमार ने एसएसपी को बताया है कि उन लोगों को माइंस गिरोह के सरगना शिवम व पप्पू सरकार को पकड़ने का निर्देश दिया गया था. उन लोगों ने कृष्णा अपार्टमेंट के पास शिवम को 29 जनवरी को पकड़ा. उसने उस दौरान हाथापाई की और पिस्टल छीनने का प्रयास किया. उसे पकड़ लिया गया. उसका साथी भाग निकला. फिर शिवम को श्रीकृष्णापुरी थाना लाया गया. जहां कुछ देर बाद ही उसके पिता सह थानाध्यक्ष श्रीकृष्णापुरी थाना पहुंचे और फिर सरकारी कार्य में बाधा डाला और अपशब्दों का प्रयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement